भारत से लोग एक बड़ी संख्या में विदेश कमाने, ट्रैवेल करने या फिर किसी अन्य वजह से जाते हैं. लेकिन जरा सोचिए अगर विदेश में ट्रैवेल के दौरान आपका पासपोर्ट खो (Passport Lost) जाए तो क्या होगा? यह स्थिति आपको तनाव में डाल सकती है. साथ ही एक बड़ा संकट खड़ा कर सकती है और आपको विदेश में आपकी यात्रा समाप्त हो सकती है. हालांकि आपको इससे घबराना नहीं चाहिए, बल्कि आपको सबसे पहले वो काम करना चाहिए, जो जरूरी हो. अगर आप कभी ऐसी स्थिति में आते हैं तो आइए जानते हैं आपको क्या करना चाहिए.
पुलिस में दर्ज कराएं शिकायत
Passport खो जाने की स्थिति में सबसे पहले आपका पहला कदम निकटतम पुलिस स्टेशन में नुकसान की रिपोर्ट (Police Report) करना होना चाहिए. एक औपचारिक शिकायत कर सकते हैं और पुलिस रिपोर्ट की एक कॉपी रख लेना चाहिए. यह डॉक्यूमेंट भारतीय दूतावास के माध्यम से नए पासपोर्ट या इमरजेंसी ट्रैवेल सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक है.
भारतीय दूतावास से संपर्क करें
आप जिस देश में हैं, वहां भारतीय दूतावास या कमर्शियल दूतावास का पता लगाएं और उनसे संपर्क करें. उनकी अधिकारिक वेबसाइट देश के अनुसार कंटेक्ट लिस्ट पेश करती है. दूतावास के अधिकारी खोए हुए पासपोर्ट के मामलों में मदद करेंगे और आपको पासपोर्ट फिर से पाने के लिए पूरी डिटेल शेयर करेंगे.
नए पासपोर्ट या इमरजेंसी सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करें
नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करें (कम से कम एक सप्ताह का समय लगता है), या आपातकालीन प्रमाणपत्र (ई.सी.) के लिए अप्लाई करें, जो एक अस्थायी यात्रा दस्तावेज है जो आपको भारत लौटने की अनुमति देता है.
नए पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप नए पासपोर्ट के लिए अप्लाई (Apply for New Passport) कर रहे हैं तो वर्तमान पते का प्रमाण दें. इसके अलावा, जन्म तिथि का प्रमाण, हलफनामा (जिसमें बताया गया हो कि पासपोर्ट कैसे खो गया), मूल पुलिस की रिपोर्ट, आपके खोए हुए पासपोर्ट की फर्स्ट कॉपी (अगर उपलब्ध हो तो), अगर आपके पास पासपोर्ट की फोटोकॉपी नहीं भी है तो भी पासपोर्ट नंबर और जारी करने की तारीख जैसी महत्वपूर्ण जानकारी देने का प्रयास करें.
वीजा के लिए करें अप्लाई
पासपोर्ट खो जाने का मतलब अक्सर यह होता है कि आपका वीजा भी खो गया है. ऐसे में जिस देश ने आपको वीजा जारी किया है, उसके दूतावास पुराने वीजा की एक प्रति, पुलिस रिपोर्ट, नया पासपोर्ट या आपातकालीन प्रमाणपत्र के साथ जाएं. देश के नियमों के मुताबिक वीजा फिर से जारी करने की अलग-अलग प्रक्रिया हो सकती है.
अपनी फ्लाइट का समय तय करें
अगर आपको देरी हो रही है, तो अपनी यात्रा कार्यक्रम बदलने के लिए अपनी एयरलाइन से बात करें. कुछ एयरलाइंस ऐसे मामलों में रीबुकिंग शुल्क माफ कर सकती हैं. ऐसी
अपने यात्रा बीमा कंपनी को जानकारी दें
पासपोर्ट खोने और अपने नए यात्रा को लेकर अपने बीमा कंपनी को जानकारी देने चाहिए. ताकि किसी भी स्थिति में बीमा कंपनी दावे के लिए मुकर ना सके.