अगर आपको भी LIC की बीमा पॉलिसी लेने के बाद उसके पॉलिसी बांड और डॉक्युमेंट के देर से पहुंचने की चिंता है, तो ये खबर आपके काम की है. LIC ने भारतीय डाक विभाग (India Post) के साथ मिलकर एक ऐसी सर्विस शुरू की है, जिसमें ग्राहकों को बहुत तेजी से उनके पॉलिसी डॉक्युमेंट डिलीवर हो जाएंगे.
LIC और India Post के बीच समझौता
भारतीय डाक विभाग ने डिजिटलीकरण और टेक्नोलॉजी को आपस में मिलाने का काम किया है. उसने ‘Print To Post' सर्विस शुरू की है, जिसका इस्तेमाल अब LIC भी करेगी. इसके लिए दोनों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं.
डाक विभाग की ‘Print to Post' सर्विस
‘Print To Post' सर्विस के तहत डाक विभाग खुद से लोगों के LIC पॉलिसी डॉक्युमेंट को प्रिंट करके ग्राहकों के पते तक पहुंचा देगा. इससे लोगों को पॉलिसी डॉक्युमेंट मिलने में लगने वाला समय कम होगा. वहीं LIC का भी बोझ भी कम होगा और इस सर्विस को देने के बदले भारतीय डाक को आय होगी. इस तरह ये सभी के लिए ‘win-win' वाली स्थिति होगी.
LIC ने किए 2.1 करोड़ बीमा
सरकार बहुत जल्द IPO लाकर LIC को शेयर बाजार में लिस्ट कराने जा रही है. देश के बीमा बाजार में LIC की सबसे अधिक हिस्सेदारी है. 2020-21 में LIC ने 2.1 करोड़ से अधिक बीमा पॉलिसियां जारी कीं. देश में होने वाली कुल बीमा पॉलिसी में 75% LIC करता है. कंपनी ने अकेले मार्च 2021 में करीब 47 लाख बीमा पॉलिसी जारी की हैं.
ये भी पढ़ें: