scorecardresearch
 

पैंट्री सर्विस बंद है तो क्या? यहां से मंगा सकते हैं ट्रेन में खाना, जानें कैसे ऑर्डर कर सकते हैं फूड 

IRCTC eCatering: पिछले साल मार्च में कोरोना की लहर तेज होने के बाद ही रेलवे ने ट्रेन के अंदर खानपान सेवाओं, पैंट्री कार सेवाओं पर रोक लगा दी थी. हालात में सुधार को देखते हुए अब रेलवे ने इस साल IRCTC की ई-कैटरिंग सेवाओं को फिर से शुरू किया है.

Advertisement
X
ट्रेनों में शुरू हुई ई-कैटरिंग सेवा (फाइल फोटो: Getty Images)
ट्रेनों में शुरू हुई ई-कैटरिंग सेवा (फाइल फोटो: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना की वजह से बंद थीं सेवाएं
  • रेलवे ने इस साल सर्विस किया है बहाल

IRCTC eCatering: कोरोना के केसेज घटते जाने और हालात सामान्य होने को देखते हुए इस साल रेलवे ने IRCTC की ई-कैटरिंग सेवाओं को फिर से शुरू किया है. अगर आपको ट्रेन में खाना चाहिए तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं. कोरोना की दूसरी लहर के मंद पड़ने के बाद लॉकडाउन और यात्राओं पर लगे प्रतिबंधों में ढील होने लगी है, जिससे अब बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से यात्रा करने लगे हैं. 

गौरतलब है कि आने वाले महीनों में फेस्टि‍वल सीजन आने वाला है, ऐसे में लोग अपने परिजनों के साथ लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए ट्रेन को ही तरजीह देते हैं. इसलिए यह जरूरी था कि ट्रेन के अंदर खान-पान की कुछ सेवाएं दी जाएं. रेलवे ने कैटरिंग की नॉर्मल सेवा तो शुरू नहीं की है, लेकिन ई-कैटरिंग सेवा शुरू की गई है जिसके तहत यात्री ऑनलाइन फूड बुक करते हैं और खान-पान उनकी सीट पर ही पहुंच जाता है. 

पिछले साल मार्च में कोरोना की लहर तेज होने के बाद ही रेलवे ने ट्रेन के अंदर खानपान सेवाओं, पैंट्री कार सेवाओं पर रोक लगा दी थी. रेलवे का कहना था कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए खानपान सेवाओं पर रोक लगाई गई है. 

IRCTC ने दी जानकारी 

Advertisement

IRCTC ने हाल में ट्वीट कर जानकारी दी है, 'अब ट्रेन में भूखे नहीं रहेंगे आप क्योंकि #IRCTCEcatering तक पहुंच संभव है! तो लॉन्ग जर्नी हो या शॉर्ट अपनी पसंदीदा चीज का ऑर्डर करें और अपनी ट्रेन में सीट/बर्थ पर उसे हासिल करें.' 

कैसे होगा खानपान का ऑर्डर 

ट्रेन में खानपान के ऑर्डर के लिए आपको www.ecatering.irctc.co.in पर जाना होगा. यहां अपने टिकट का 10 अंकों वाला पीएनआर नंबर डालें. अपनी ट्रेन के मुताबिक आप कई तरह के फूड कैफे,आउटलेट और क्विक सर्विस रेस्टोरेंट का चुनाव कर सकते हैं. यहां ऑर्डर करें और मोडऑफ पेमेंट चुनें. आप ऑनलाइन या कैश ऑन डिलिवरी का चयन कर सकते हैं.

इसके बाद आपकी सीट/बर्थ पर ऑर्डर पहुंच जाएगा. इस वेबसाइट से आप Domino’s, Comesum, Zoop जैसे करीब 500 रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर कर सकते हैं. IRCTC ने इसके लिए एक नया ई-कैटरिंग ऐप भी लॉन्च किया है जिसे गूगल प्ले या आई स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement