Aadhaar Linking with IRCTC: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के माध्यम से रेल यात्री ट्रेन में सफर के लिए टिकट बुक करते हैं. अपने आईआरसीटीसी अकाउंट (IRCTC Account) से एक महीने में अधिकतम 6 ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं, लेकिन अब आधार को अपने IRCTC अकाउंट से लिंक करके एक महीने में 6 की जगह 12 टिकट बुक किए जा सकते हैं. IRCTC अकाउंट से आधार को लिंक करना आसान है.
आइए जानते हैं IRCTC को Aadhaar से लिंक करने का तरीका...
> सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक ई-टिकटिंग वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं.
> इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लें.
> फिर होम पेज पर दिख रहे My Account section पर जाकर Aadhaar KYC पर क्लिक करें.
> इसके बाद अगले पेज पर अपना आधार नंबर डालें और Send OTP पर क्लिक करें.
> अब Aadhaar Card के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. इस ओटीपी का इस्तेमाल वैरिफिकेशन के लिए होगा.
> आधार से संबंधित जानकारी देखने के बाद नीचे लिखे Verify पर क्लिक करें.
> इसके बाद मोबाइल पर मैसेज आएगा कि KYC डिटेल को सफलतापूर्वक अपडेट कर लिया गया है.
> टिकट बुक करने के लिए एक पैसेंजर का प्रोफाइल आधार से वैरिफाई होना जरूरी है. मास्टर लिस्ट के अंतर्गत My Profile टैब में ही मौजूद है. टिकट बुकिंग से पहले यहां पैसेंजर का नाम और आधार कार्ड का ब्योरे देकर मास्टर लिस्ट को अपडेट करना होगा.
बता दें कि IRCTC अकाउंट से ऑनलाइन टिकट बुक करना बहुत ही आसान है. टिकट बुक करने पर आईआरसीटीसी द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के साथ यात्री का नाम, टिकट स्टेटस एवं किराया समेत टिकट कंफर्म की समस्त जानकारी दी जाती है.
आधार कार्ड (Aadhaar Card) के माध्यम से कई सेवाएं ऑनलाइन मिलती हैं. इसी वजह से आधार कार्ड होल्डर्स को घर बैठे तमाम सुविधाएं भी मिल जाती हैं.