
यूं तो पूरा भारत ही बेहद खूबसूरत और विविधताओं से भरा देश है, लेकिन दक्षिण भारत की बात ही कुछ और है. यदि आपको अब तक यहां जाने का मौका नहीं मिला है और आप जाना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) “दक्षिण भारत यात्रा” टूर पैकेज लेकर आया है. IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह सबसे सस्ता है, जो देश के सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को कवर करेगा.
पैकेज की जानकारी
पैकेज का नाम - दक्षिण भारत यात्रा
यात्रा मोड - ट्रेन
क्लास - एसएल
प्रस्थान तिथि -31 मार्च 2021
भोजन योजना - नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना
करना होगा महज इतना भुगतान
इस 12 रातों और 13 दिनों के टूर पैकेज की लागत प्रति व्यक्ति 12,285 रुपये है.

इस टूर पैकेज की मदद से आप दक्षिणी भारत के कुछ सबसे खूबसूरत स्थलों की सैर कर सकेंगे. इसमें मल्लिकार्जुन, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरै, त्रिवेंद्रम और तिरुपति शामिल हैं. इसके लिए यात्री गोरखपुर, देवरिया सदर, बेल्थारा रोड, मऊ, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर और झांसी से ट्रेन में चढ़ सकते हैं.
रद्द करने की पॉलिसी
यदि कोई भी यात्री अपनी बुकिंग रद्द करना चाहता है, तो कुल राशि में से एक निश्चित राशि काट ली जाएगी.