scorecardresearch
 

VIDEO: कैश की नो-टेंशन... अब चलती ट्रेन में ATM से निकालेगा पैसा, रेलवे ने शुरू की ये सर्विस!

रेलवे ने ट्रायल के तौर पर एक ट्रेन में ATM मशीन लगाया है, ताकि देखा जा सके कि यात्री बिना परेशानी पैसे निकाल पाते हैं या नहीं. अगर ये ट्रायल सफल होता है तो बहुत जल्‍द लोग चलती ट्रेन में भी ATM से पैसा निकाल पाएंगे और कैश की समस्‍या से बच सकेंगे. ये एटीएम पंचवटी एक्सप्रेस में लगाया गया है.

Advertisement
X
भारतीय रेलवे ने ट्रेन में एटीएम सर्विस का ट्रायल शुरू किया
भारतीय रेलवे ने ट्रेन में एटीएम सर्विस का ट्रायल शुरू किया

अक्‍सर ट्रेन में लोगों को कैश की समस्‍या से जूझना पड़ा है. वहीं कई बार आनन-फानन में जल्‍दी यात्रा पर निकलने लोग कैश नहीं रख पाते हैं, ऐसे में उन्‍हें कदम-कदम पर परेशानियां आती हैं. ट्रेन में खाने-पीने से लेकर कोई अन्‍य चीज खरीदने के लिए ज्‍यादातर कैश की इस्‍तेमाल होता है. ऐसे में भारतीय रेलवे ने इसी समस्‍या को खत्‍म करने के लिए एक प्रयोग किया है, जिसके बाद जल्‍द ही ट्रेनों में ATM मशीन लगे हुए दिखाई दे सकते हैं. 

Advertisement

रेलवे ने ट्रायल के तौर पर एक ट्रेन में ATM मशीन लगाया है, ताकि देखा जा सके कि यात्री बिना परेशानी पैसे निकाल पाते हैं या नहीं. अगर ये ट्रायल सफल होता है तो बहुत जल्‍द लोग चलती ट्रेन में भी ATM से पैसा निकाल पाएंगे और कैश की समस्‍या से बच सकेंगे. ये एटीएम पंचवटी एक्सप्रेस में लगाया गया है. 

ट्रेन में लगेगा ATM, कैश निकालना होगा आसान
भारतीय रेलवे ने अब यात्रियों की सुविधा के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की है.अब चलती ट्रेन में भी कैश निकाला जा सकेगा. इस सुविधा को फिलहाल ट्रायल मोड पर शुरू किया गया है. मनमाड से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) तक चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में एक ATM मशीन लगाई गई है.

इस रूट की ट्रेन पर लगाया गया एटीएम 
अधिकारियों ने बताया कि सेंट्रल रेलवे (CR) ने ट्रायल बेस पर मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में एक ऑटोमैटिक टेलर मशीन (ATM) लगाई है. उन्होंने बताया कि एक निजी बैंक द्वारा उपलब्ध कराई गई एटीएम को डेली सर्विस के वातानुकूलित चेयर कार कोच में लगाया गया है और इसे जल्द ही यात्रियों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. 

Advertisement

ATM के बारे में और क्‍या दी जानकारी 
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, एटीएम को कोच के पिछले हिस्से में लगाया गया है, जो पहले अस्थायी पेंट्री के रूप में इस्तेमाल किया जाता था. उन्होंने बताया कि ट्रेन के चलने के दौरान सुरक्षा और पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक शटर दरवाजा भी लगाया गया है. अधिकारियों ने आगे बताया कि कोच में आवश्‍यक संशोधन मानमाड रेलवे वर्कशॉप में किया गया. 

कब से कब तक चलती है ये ट्रेन? 
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और पड़ोसी नासिक जिले के मनमाड जंक्शन के बीच प्रतिदिन चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस अपनी एकतरफा यात्रा लगभग 4.35 घंटे में पूरी करती है. यह इंटरसिटी यात्रा के लिए सुविधाजनक समय के कारण इस मार्ग की लोकप्रिय ट्रेनों में से एक है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement