सरकार कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के शेयर में आज तूफानी तेजी देखी जा रही है. शेयर करीब 5 फीसदी उछलकर सात साल के हाई पर पहुंच गया है. सोमवार को कारोबार के दौरान कोल इंडिया के शेयर BSE पर 348.50 रुपये पर पहुंच गया.
दरअसल, कंपनी के शेयरों में यह तेजी सितंबर तिमाही (Q2FY24) के दमदार नतीजों के बाद देखने को मिल रहा है. सोमवार सुबह कोल इंडिया के शेयर 333 रुपये पर ओपन हुए और कारोबार के दौरान 348.50 रुपये के हाई तक पहुंचा, फिलहाल शेयर अपने हाई के करीब कारोबार कर रहा है.
शानदार डिविडेंड का ऐलान
दमदार नतीजे के साथ-साथ कोल इंडिया ने 15.25 रुपये प्रति शेयर का पहला फाइनल डिविडेंड भी देने का ऐलान किया है. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 21 नवंबर, 2023 तय की है. बता दें, कंपनी ने FY24 के लिए यह पहला फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है. बेहतरीन डिविडेंड देने वाली कंपनी के रूप में कोल इंडिया की पहचान है.
वहीं इस शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को शानदार 40 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि साल 2023 के सितंबर से कोल इंडिया का बाजार मूल्य 47 फीसदी बढ़ गया है. सितंबर के आखिरी हफ्ते में शेयर 230 रुपये के करीब था, जो अब बढ़कर 348 रुपये तक पहुंच गया है.
अच्छे नतीजे के बाद शेयर में तेजी
सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है. इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 12.5 फीसदी बढ़कर 6,799.77 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में मुनाफा 6,043.55 करोड़ रुपये था.
दुनिया की सबसे बड़ी कोयला माइनिंग कंपनी, कोल इंडिया (सीआईएल) ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के दौरान रेवेन्यू में 9.85% की बढ़ोतरी और साल-दर-साल शुद्ध लाभ में 12.51% की बढ़ोतरी दर्ज की है.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी अपनी 'Buy' रेटिंग बरकरार रखते हुए कोल इंडिया के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ाकर अब 380 प्रति शेयर कर दिया है. मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक माइनिंग सेक्टर में कोल इंडिया हमारी शीर्ष पसंद बनी हुई है.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)