कर्मचारियों का पीएफ फंड मैनेज करने वाले संगठन (EPFO) ने अपने करोड़ों सब्सक्राइबर्स को एक खास सुविधा दी है. इस सुविधा का इस्तेमाल ईपीएफ सब्सक्राइबर्स (EPF Subscribers) अपने अकाउंट में नॉमिनी (Change in Nominee in EPF) चेंज करने के लिए कर सकते हैं. किसी भी पीएफ अकाउंटहोल्डर के लिए नॉमिनी काफी अहम होता है क्योंकि खाताधारक की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की स्थिति में पीएफ अकाउंट में जमा रकम को नॉमिनी क्लेम कर सकता है.
EPFO ने ट्वीट कर कहा है, "ईपीएफ सदस्य मौजूदा ईपीएफ/ईपीएस नामांकन को बदलने के लिए नया नामांकन दाखिल कर सकते हैं. #EPFO #Services #Pension #ईपीएफ #पीएफ #AmritMahotsav "
इस ट्वीट के साथ EPFO ने एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में लिखा है, "अगर कोई ईपीएफ मेंबर अपने पहले के ईपीएफ/ ईपीएस नॉमिनेशन को चेंज करना चाहता है तो वह नया नॉमिनेशन फाइल कर सकता है. नया ईपीएफ/ ईपीएस नॉमिनेशन पुराने नॉमिनेशन को ओवरराइड कर देगा."
ऐसे फाइल कर सकते हैं ई-नॉमिनेशन
1. अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर में https://www.epfindia.gov.in/ को ओपन कीजिए.
2. अब होम के ठीक बगल में दिए गए 'Services' बटन पर अपने माउस का कर्सर ले जाइए.
3. ड्रॉप डाउन लिस्ट में ऊपर से दूसरे नंबर पर दिए गए 'Employees' के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
4. अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा.
5. इस पेज पर नीचे की ओर सर्विसेज सेक्शन में 'Member UAN/ Online Services (OCS/OTCP)' पर क्लिक कीजिए.
6. इसके बाद आपके सामने यूनिफाइड मेंबर पोर्टल आएगा.
7. इस पेज पर UAN और पासवर्ड के बाद कैप्चा कोड डालिए.
8. अब साइन इन पर क्लिक कीजिए.
9. अब 'Manage' सेक्शन पर क्लिक कीजिए.
10. ड्रॉप डाउन लिस्ट से 'E-Nomination' को सेलेक्ट कर लीजिए.
11. इसके बाद आपके सामने नॉमिनेशन स्टेटस आ जाएगा.
12. अगर आप नया ई-नॉमिनेशन करना चाहते हैं तो आपके पास 'Enter New Nomination' पर क्लिक कीजिए और फिर बताए गए प्रोसेस का पालन करते हुए ई-नॉमिनेशन के प्रोसेस को पूरा कीजिए.
और पढ़ें...