scorecardresearch
 

Reliance के हो जाएंगे बिग बाजार के 30 हजार कर्मचारी, अधिकतर स्टोर्स बंद

Big Bazaar Latest News: रिलायंस रिटेल किशोर बियानी की अगुवाई वाली फ्यूचर रिटेल के 30 हजार कर्मचारियों को नौकरी देगी. यह डेवलपमेंट ऐसे समय में सामने आया है जब फ्यूचर ग्रुप अपने बिजनेस की बिक्री को लेकर Amazon से कानूनी मुकाबला कर रहा है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कानूनी विवाद के बीच सामने आया डेवलपमेंट
  • कई स्टोर्स का रेंट नहीं दे पा रही थी फ्यूचर रिटेल

किशोर बियानी की अगुवाई वाली फ्यूचर रिटेल (Future Retail) द्वारा स्टोर्स की संख्या सीमित किए जाने के बाद कंपनी के हजारों कर्मचारियों के सामने नौकरी जाने का जोखिम पैदा हो गया है. हालांकि, मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने फ्यूचर रिटेल के जिन स्टोर्स का टेकओवर कर लिया है, उनके 30 हजार कर्मचारी अपने फ्यूचर को लेकर सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

30 हजार कर्मचारियों को नौकरी दे रही रिलायंस

रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल सेक्टर से जुड़ी इकाई रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप के 30 हजार कर्मचारियों को अपने पे-रोल पर रख रही है. मुकेश अंबानी की कंपनी इन स्टोर्स की रिब्रांडिंग का काम कर रही है. 

रविवार से फ्यूचर रिटेल के अधिकतर स्टोर पर लगा है ताला

फ्यूचर रिटेल के अधिकतर स्टोर रविवार से बंद हैं. रविवार को तो कंपनी की वेबसाइट भी ओपन नहीं हो रही थी. कंपनी ने पहले बताया था कि स्टोर दो दिन बंद रहेंगे. हालांकि, मंगलवार को एक ट्विटर यूजर के एक सवाल के जवाब में कंपनी ने कहा, "Hi, हमें  यह सूचित करते हुए खेद हो रहा है कि स्टॉक रिकॉन्सिलिएशन की वजह से हमारे स्टोर सात दिन बंद रहेंगे. हमारी टीम इस चीज को चेक करेगी और सात दिन में अपडेट देगी. इस मामले में आपके धैर्य और सहयोग की हम सराहना करते हैं."

Advertisement

कानूनी विवाद के बीच सामने आया डेवलपमेंट

फ्यूचर रिटेल के स्टोर बंद होने और 30 हजार कर्मचारियों को रिलायंस द्वारा नौकरी देने से जुड़ा यह डेवलपमेंट ऐसे समय में सामने आया है जब बियानी का फ्यूचर ग्रुप (Future Group) अपने बिजनेस की बिक्री रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को करने के लिए Amazon से कानूनी लड़ाई लड़ रहा है. 

फ्यूचर रिटेल नहीं दे पा रही थी रेंट

इस पूरे मामले की शुरुआत उस वक्त हुई थी जब रिलायंस रिटेल और फ्यूचर ग्रुप के बीच डील के बाद फ्यूचर ग्रुप के स्टोर्स के लिए परिसर देने वाले कई मालिकों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) से संपर्क किया था. इसकी वजह यह थी कि फ्यूचर रिटेल इन परिसर मालिकों को रेंट नहीं दे पा रही थी. इसके बाद जहां भी संभव हो पाया रिलायंस ने इन परिसर मालिकों के साथ लीज साइन किए. इसके बाद ये परिसर फ्यूचर रिटेल को रिलायंस रिटेल ने सब-लीज पर दे दिया. इस फैसले का लक्ष्य कारोबार को जारी रखना था.

Advertisement
Advertisement