scorecardresearch
 

Babar Azam Net Worth: जिसे माना गया पाकिस्तान का कोहली, रियल लाइफ में उसकी कमाई है इतने करोड़...

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की संपत्ति में जमीन-आसमान का अंतर है. रोहित की सपंत्ति 200 करोड़ रुपये के करीब पहुंचने वाली है. वहीं, बाबर आजम का नेटवर्थ 50 करोड़ भी नहीं है. भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं.

Advertisement
X
रोहित शर्मा और बाबर आजम कितनी संपत्ति के हैं मालिक.
रोहित शर्मा और बाबर आजम कितनी संपत्ति के हैं मालिक.

भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के लोगों के सिर पर T20 वर्ल्ड कप की दीवानगी चढ़कर बोल रही है. दोनों ही देशों की क्रिकेट टीमों ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस वजह से दोनों देश के क्रिकेट प्रेमी भारत-पाकिस्तान एक बीच एक जोरदार फाइनल मुकाबले की उम्मीद लगाए बैठे हैं. जब दोनों देश आपस में मैदान पर टकराते हैं, तो क्रिकेट प्रेमी खिलाड़ियों की तुलना हर स्तर पर करने लगते हैं. यहां तक की दोनों देशों की खिलाड़ियों की कमाई की भी तुलना हो जाती है.

अब अगर दोनों देशों के कप्तानों की नेटवर्थ पर नजर डालें, तो जमीन-आसमान का अंतर है. संपत्ति के मामले में पाकिस्तानी कप्तान बाबार आजम (Babar Azam Networth) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Networth) से काफी पीछे हैं. 

रोहित और बाबर की संपत्ति

सीए नॉलेज की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में भारतीय सुपरस्टार की कुल संपत्ति लगभग 24 मिलियन डॉलर (190 करोड़ रुपये) होने का अनुमान है. वहीं, द स्पोर्ट्स लाइट के मुताबिक पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर (लगभग 39 करोड़ रुपये) है. इस तरह रोहित शर्मा की संपत्ति बाबर आजम से 151 करोड़ रुपये अधिक है. दोनों ही खिलाड़ियों की कमाई का जरिया मैच फीस, तमाम ब्रांड्स एंडोर्समेंट और लीग क्रिकेट है. 

रोहित शर्मा की मंथली इनकम 1.2 करोड़ रुपये से अधिक है. वहीं, 39 करोड़ की संपत्ति के मालिक बाबर आजम हर महीने 25-50 लाख रुपये कमाते हैं.

Advertisement
Rohit Sharma

सूर्यकुमार बाबर के करीब

दूसरी तरफ पिछले साल इंटरनेशल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव का नेटवर्थ तेजी से बढ़ रहा है. वो बाबर आजम से बस कुछ करोड़ रुपये ही पीछे हैं. मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव की कुल संपत्ति (Suryakumar Yadav net worth) 4 मिलियन डॉलर यानी करीब 32 करोड़ रुपये के आसपास है. वहीं, बाबर 2015 से ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं.

बाबर की कमाई का जरिया

बाबर आजम मैदान से बाहर पाकिस्तान में काफी लोकप्रिय हैं. वो हेड एंड शोल्डर, एचबीएल, ओप्पो और Huawei जैसे ब्रांडों का एंडोर्समेंट करते हैं. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा एंडोर्समेंट से ही आता है. बाबर आजम पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स के लिए खेलते हैं. कराची किंग्स ने उन्हें टूर्नामेंट के 2021 सीजन के लिए प्लेटिनम श्रेणी से 17,00,00 डॉलर (1.24 करोड़) में रिटेन किया था. बाबर आजम पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं.

Babar Azam

कार और बाइक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाबर आजम के पास लग्जरी कार ऑडी A5 है. इसके अलावा उनके पास BAIC BJ40 प्लस जीप भी है. साथ ही उनके पास एक Yamaha R1 बाइक भी है. पाकिस्तानी कप्तान बीएमडब्ल्यू आरआर 310 बाइक के भी मालिक हैं.

रोहित शर्मा के पास कारों का कलेक्शन

Advertisement

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास भी लग्जरी कारों का कलेक्शन है. उनके पास दुनिया की कुछ बेहतरीन लग्जरी कारें हैं. रोहित शर्मा बीएमडब्ल्यू, ऑडी, पोर्श और मर्सिडीज बेंज जैसी कारों के मालिक हैं.

 

Advertisement
Advertisement