scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

RIL-SBI के मार्केट कैप में इजाफा, इन 8 कंपनियों को हुआ नुकसान!

शेयर बाजार का लेखा-जोखा
  • 1/8

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट हावी रहा. जिस वजह से अधिकतर कंपनियों के मार्केट कैप घटे. बीएसई की टॉप-10 कंपनियों में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 1,23,670.47 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई. बजट के दिन से लगातार तेजी के बाद पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 654.54 अंकों गिरावट देखने को मिली. 
 

टॉप-10 में से 8 कंपनियों को नुकसान
  • 2/8

गिरावट के बावजूद पिछले हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 में से दो ऐसी कंपनियां थीं, जिसमें बढ़त देखी गईं. रिलायंस इंडस्ट्रीज और देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक इंडिया के मार्केट कैप में इजाफा हुआ. 
 

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को सबसे ज्यादा नुकसान
  • 3/8

बीते हफ्ते टॉप-10 मूल्यवान कंपनियों में से सबसे अधिक गिरावट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में दर्ज हुई. इसका बाजार मूल्यांकन 44,672.14 करोड़ रुपये घटकर 11,52,770.11 करोड़ रुपये रह गया. इसी तरह HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 23,964.99 करोड़ रुपये घटकर 8,47,754.65 करोड़ रुपये रह गया है. 

Advertisement
 ICICI बैंक को भी नुकसान
  • 4/8

बीते हफ्ते ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण 16,146.38 करोड़ रुपये घटकर 4,31,177.44 करोड़ रुपये रह गया. वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 14,273.56 करोड़ रुपये घटकर 5,12,473.46 करोड़ रुपये रह गया.

HDFC का मार्केट कैप घटा
  • 5/8

HDFC का मार्केट कैप 9,408.05 करोड़ रुपये घटकर 4,92,908.61 करोड़ रुपये रह गया है. इसके अलावा इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 7,735.21 करोड़ रुपये घटकर 5,50,100.64 करोड़ रुपये रह गया है.

कोटक महिंद्रा बैंक के मार्केट कैप में गिरावट
  • 6/8

बजाज फाइनेंस का एम-कैप बीते हफ्ते 4,667.04 करोड़ रुपये घटकर 3,31,365.79 करोड़ रुपये रह गया है. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,803.1 करोड़ रुपये घटकर 3,83,777.06 करोड़ रुपये रह गया है.
 

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप बढ़ा
  • 7/8

इसके विपरीत बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में 24,914 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जिससे यह बढ़कर 13,18,952.34 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 5,488.63 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,56,404.36 करोड़ रुपये हो गया.
 

रिलायंस टॉप पर बरकरार
  • 8/8

सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) शीर्ष पर रही. इसके बाद टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इंफोसिस (Infosys), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited), एचडीएफसी (HDFC), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), एसबीआई (SBI) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) रही.

Advertisement
Advertisement