देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच शेयर बाजार में गिरावट गहराने लगा है. बाजार के जानकारों को भी आशंका है कि आने वाले कुछ दिनों में बाजार पर बिकवाली हावी हो सकता है. एक्सपर्ट की मानें तो आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है. (Photo: File)
दरअसल, रेटिंग एजेंसी Credit Suisse Wealth Management India के विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले हफ्तों में भारतीय शेयर बाजार पर दबाव और गहरा सकता है. Credit Suisse की रिपोर्ट को मानें तो अगले कुछ हफ्तों में मुनाफावसूली की वजह से तेज करेक्शन देखने को मिल सकता है. (Photo: File)
हालांकि राहत की बात ये है कि एक्सपर्ट भी मान रहे हैं कि ये तेज गिरावट ज्यादा दिन तक नहीं रहेगी. बाजार में एक बार फिर तेजी देखने को मिलेगी. इसलिए गिरावट में निवेशकों को क्वालिटी स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी जा रही है. (Photo: File)
क्रेडिट सुईस इंडिया के इक्विटी रिसर्च हेड जितेंद्र गोहिल और इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट प्रेमल कामदार का कहना है कि निवेशकों के पास गिरावट में अच्छे स्टॉक्स खरीदने का मौका है. Credit Suisse की ग्लोबल इंवेस्टमेंट कमेटी ने भारतीय बाजार को लेकर शॉर्ट टर्म में चिंता जाहिर की है, लेकिन मिड टर्म और लॉन्ग टर्म में आउटलुक पॉजिटिव है. (Photo: File)
इसके अलावा उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में बॉन्ड यील्ड के बढ़ने और यूएस डॉलर के मजबूत होने से बाजार में गिरावट का खतरा कम हुआ है. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की वजह से बाजार में थोड़ी घबराहट है. (Photo: File)
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय शेयर बाजार फरवरी- 2021 में अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद अब तक करीब 8 फीसदी लुढ़क चुके हैं. वहीं फॉरेन इंस्टीच्यूशनल इंवेस्टर्स (FII) ने भी अप्रैल में भारी बिकवाली की है. जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशल इंवेसल्टर्स (DIIs) की खरीदारी से बाजार को थोड़ा सपोर्ट मिला है. (Photo: File)