सन टीवी का शेयरों में सोमवार के कारोबार में भारी गिरावट दर्ज हुई है. सुबह से इन शेयरों में लगभग 28 फीसदी तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है. दरअसल केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कलानिधि मारन के नेतृत्व वाली कंपनी के 33 टेलीविजन चैनलों को सुरक्षा मंजूरी देने की सिफारिश को नकार दिया है.
गौरतलब है कि केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने गृह मंत्रालय को सिफारिश की थी कि इन टीवी चैनलों को सुरक्षा मंजूरी दी जाए.
बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 27.59 प्रतिशत गिरकर 258 रुपये पर आ गया है. सन टीवी के शेयर गिरावट के बाद पिछले 52 हफ्ते के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है.
वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सन टीवी का शेयर 27.76 फीसदी गिरकर 257.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यह एनएसई पर कंपनी के शेयरों का एक साल का न्यूनतम स्तर है.
इससे पहले सन टीवी समूह के 40-50 रेडियो चैनल को सुरक्षा मंजूरी नहीं मिली था.
गृह मंत्रालय के फैसले के बाद माना जा रहा है कि सन टीवी के पास अब अदालत का दरवाजा खटखटाने का विकल्प बचा है.