बीते दिन शेयर बाजार में जबरदस्त उथल-पुथल रही पर शुक्रवार को शेयर बाजार ने जबरदस्त वापसी की. शुक्रवार को सेंसेक्स 132 अंकों की जबरदस्त बढ़त के साथ 27,705 पर तो वहीं निफ्टी भी 48 अंकों की बढ़त के साथ 8,376 पर खुला.
ग्रीस संकट के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने भी ग्रीस संकट पर बोलते हुए कहा कि भारत आर्थिक द्रष्टिकोण से बहुत मजबूत है और भारत के बाजारों पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है. पर पूरी दुनिया में गिरते बाजारों से भारत भी अछूता नहीं रह पा रहा है.
अन्तराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अमेरिका और चीन की अर्थव्यवस्थाओं को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि दुनिया की अर्थव्यवस्था इससे प्रभावित होगी.
हो रही है रिकवरी
शेयर बाजार में बाजार खुलने के आधे घंटे के भीतर ही जबरदस्त रिकवरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स अपनी शुरुआती 132 अंकों की बढ़त को 10 अंक और बढाकर 27,715 पर पर कारोबार कर रहा था.
निफ्टी अपनी शुरुआती बढ़त से कहीं आगे बढ़ते हुए खबर लिखे जाने तक 31 अंकों की बढ़त के साथ 8,359 पर बना हुआ था.
दुनिया के शेयर बाजार
दुनिया के सुस्त बाजारों में भी अब थोड़ी रिकवरी देखने को मिल रही है. अमेरिका के शेयर बाजार से लेकर ऐशिया और यूरोप के शेयर बाजारों में बढ़त देखने को मिल रही है.
जापान का निक्केई भी 0.57 फीसदी की बढ़त बना कर बंद हुआ. हांगकांग के शेयर बाजार में भी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है. चीन के शेयर बाजार भी रिकवरी करते दिख रहे हैं और शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स करीब 5.16 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए बंद हुआ.