ग्रीस में लोगों के कर्जदाताओं की शर्ते मानने से माना कर देने के बावजूद भारतीय बाजारों में तेजी बनी हुई है. इस तेजी के दौर में शेयर बाजारों की मंगलवार की सुबह भी बढ़त के साथ हुई. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स कुल 12 अंकों की बढ़त के साथ 28,220 पर, तो वहीं निफ्टी भी 3 अंकों की बढ़त के साथ 8,525 पर खुला.
IMF के ग्रीस को डिफॉल्टर घोषित किये जाने के बाद भी भारतीय मार्केट अपने पूरे रंग में दिख रहा है. सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने भी ग्रीस संकट पर बोलते हुए कहा कि भारत आर्थिक द्रष्टिकोण से बहुत मजबूत है और भारत के बाजारों पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है.
दुनिया के शेयर बाजार
ग्रीस की ना के बाद से पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में गिरावट का दौर जरी है. सबसे ज्यादा गिरावट चीन के शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स में देखी जा रही है वहां शेयर बाजार 3.19 फीसदी से भी ज्यादा गिर गया. साथ ही अमेरिका के साथ-साथ पूरे यूरोप के मार्केटों में गिरावट का दौर बना हुआ है.
शेयर बाजार के तजा रुझान
वहीं खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 64 अंकों की बढ़त के साथ 28,272 पर दिख रहा था तो निफ्टी भी 23 अंको की बढ़त लेकर 8,545 पर बना हुआ था. फिलहाल मार्केट से गिरावट के कोई भी संकेत नहीं मिल रहे हैं.