अमेरिकी बाजार नियामक एसईसी ने भारत की चार शेयर ब्रोकिंग फर्मों एंबिट कैपिटल, एडलविस फाइनेंसियल सर्विसेज, जेएम फाइनेंसियल और मोतीलाल ओसवाल सिक्युरिटीज पर वहां पंजीकरण नियमों के उल्लंघन के आरोप में 18 लाख डालर (करीब 10 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है.
रपट के अनुसार ये फर्में मामला रफादफा करने के लिए जुर्माना भरने पर सहमत हो गयी है. सिक्यूरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) ने एक बयान में कहा कि उसने एंबिट कैपिटल, एडलविस फाइनेंसियल सर्विसेज, जेएम फाइनेंसियल और मोतीलाल ओसवाल सिक्युरिटीज लिमिटेड पर अभियोग तय किया था.
नियामक ने कहा, ‘कंपनियों पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के संघीय शेयर बाजार कानून के मुताबिक एसईसी के पास पंजीकरण कराए बगैर अमेरिका में संस्थागत निवेशकों को सेवाएं दीं.’ चारों कंपनियां एक साथ ‘एसईसी के साथ अरोप के निपटान के एवज में 18 लाख डालर के भुगतान पर सहमत हुई हैं.