देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को उछाल दर्ज किया गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 305.07 अंकों की तेजी के साथ 18,842.08 पर और निफ्टी 91.55 अंकों की तेजी के साथ 5,727.45 पर बंद हुआ.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 79.54 अंकों की तेजी के साथ 18,616.55 पर खुला और 305.07 अंकों या 1.65 अंकों की तेजी के साथ 18,842.08 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,862.70 के ऊपरी और 18,616.55 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी रही. भारती एयरटेल (5.22 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (3.56 फीसदी), एचडीएफसी (2.79 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.69 फीसदी) और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (2.55 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
सेंसेक्स के दो शेयरों एनटीपीसी (0.38 फीसदी) और ओएनजीसी (0.08 फीसदी) में गिरावट रही.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.60 अंकों की तेजी के साथ 5,658.50 पर खुला और 91.55 अंकों या 1.62 अंकों की तेजी के साथ 5,727.45 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,733.20 के ऊपरी और 5,658.00 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. मिडकैप 78.50 अंकों की तेजी के साथ 6,741.84 पर और स्मॉलकैप 66.07 अंकों की तेजी के साथ 7,183.47 पर बंद हुआ. बीएसई के सभी 13 सेक्टरों में तेजी रही. रियल्टी (3.20 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (3.18 फीसदी), तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (2.12 फीसदी), बैंकिंग (1.84 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.81 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1745 शेयरों में तेजी और 1146 में गिरावट रही, जबकि 126 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ.