मैनहट्टन संघीय अदालत ने भेदिया कारोबार के आरोप में फंसे एक भारतीय मूल के हेज फंड पोर्टफोलियो प्रबंधक को 50 लाख डालर के मुचलके पर जमानत दे दी है.
38 वर्षीय मैथ्यू मार्तोमा को अमेरिकी मजिस्ट्रेट न्यायमूर्ति जेम्स कॉट की अदालत में सोमवार को पेश किया गया था. मार्तोमा को फ्लोरिडा के बोका रैटन स्थित उनके आवास से पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था. उसने किसी तरह का अपील नहीं की. न्यायधीश ने सुनवाई की अगली तारिख 26 दिसंबर मुकर्रर की है.
मार्तोमा पर आंतरिक सूचनाओं के इस्तेमाल के आरोप लगाए गए हैं जो कि उसे एक डॉक्टर ने उपलब्ध कराए थे. इसका इस्तेमाल उसने करीब 27.6 करोड़ डालर के नुकसान से बचने के लिए किया. अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग ने भी इसी आरोप में उसके खिलाफ भेदिया कारोबार का दीवानी मामला दायर किया है. स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से स्नातक मार्तोमा भारतीय मूल का है और उसका मूल नाम अजय मैथ्यू मैरियामदानी थॉमस था.
उसने 2003 में अपना नाम बदल लिया. जमानत के लिए मार्तोमा को अगले हफ्ते तक 20 लाख डालर नकद अथवा संपत्ति के तौर पर देना होगा. जमानत की अवधि के दौरान वह अमेरिका से बाहर भी नहीं जा सकेगा. मैनहट्टन के शीर्ष संघीय वकील प्रीत भरारा ने पिछले हफ्ते मार्तोमा के खिलाफ मामला दायर किया था.
मार्तोमा सी इंट्रींसिक इंवेस्टर्स के साथ काम कर चुका है जो कि एसएसी कैपिटल एडवाइजर्स से जुड़ा हुआ है.