scorecardresearch
 

पेमेंट बैंक प्रमुखों से मिलेंगे RBI गवर्नर, सैंडबॉक्स गाइडलाइन जल्द

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास इस हफ्ते पेमेंट बैंक के प्रमुखों से मुलाकात करने वाले हैं.

Advertisement
X
पेमेंट बैंक के अधिकारियों से मिलेंगे RBI गवर्नर
पेमेंट बैंक के अधिकारियों से मिलेंगे RBI गवर्नर

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास इस हफ्ते देश के अलग-अलग पेमेंट बैंक के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे. शक्तिकांत दास की यह मुलाकात पेमेंट बैंक की दिक्कतों और उनकी समस्याओं को समझने के लिए है. शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा, ''पेमेंट बैंकों के प्रमुखों से इस हफ्ते बैठक होगी. इस बैठक में पेमेंट बैंक की दिक्कतों और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की जाएगी.''

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आगे कहा कि देश में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के मद्देनजर रिजर्व बैंक की निगरानी में छोटी कंपनियों को रेग्यूलेटरी सैंडबॉक्स की सुविधा देने को लेकर अगले दो महीने में दिशा-निर्देश जारी किये जाएंगे. सैंडबॉक्स तरीका एक ऐसा माध्यम है जो किसी नयी तकनीक या प्रणाली को अमल में लाने से पहले प्रयोग करने और सीखने की सहूलियत देता है. बता दें कि अभी तक 7 पेमेंट बैंक परिचालन शुरू कर चुके हैं. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने देश में बैंकिंग सेवाओं को घर-घर पहुंचाने के लिए पेमेंट बैंकों को कारोबार करने की इजाजत दी थी.

Advertisement

आरबीआई की बैठक 2 अप्रैल से

यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक 2 से 4 अप्रैल को होनी है. इस नए वित्‍त वर्ष में मौद्रिक नीति समिति की कुल 6 बैठकें होंगी. आरबीआई के अनुसार एमपीसी की दूसरी बैठक 3,4 और 6 जून को, तीसरी बैठक 5 से 7 अगस्त को, चौथी बैठक 1, 3 और 4 अक्टूबर को, पांचवीं बैठक 3 से 5 दिसंबर तथा छठी बैठक 4-6 फरवरी 2020 को होगी. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली समिति में केंद्रीय बैंक के दो प्रतिनिधि तथा तीन बाहरी सदस्य होते हैं.

Advertisement
Advertisement