scorecardresearch
 

विदेशी बैंक HSBC ने भारत में अपना कारोबार बंद करने का एलान किया

विदेशी बैंक HSBC ने भारत में अपना कारोबार बंद करने का फैसला किया है. बैंक के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि वैश्विक निजी बैंकिंग में भारतीय कारोबार की समीक्षा के बाद इसे बंद करने का फैसला लिया गया है. उनका कहना है कि इस कदम से एचएसबीसी का कारोबार का सरल होगा साथ ही सतत विकास के लक्ष्य को पाने में भी मदद मिलेगी.

Advertisement
X
विदेशी बैंक HSBC
विदेशी बैंक HSBC

विदेशी बैंक HSBC ने भारत में अपना कारोबार बंद करने का फैसला किया है. बैंक के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि वैश्विक निजी बैंकिंग में भारतीय कारोबार की समीक्षा के बाद इसे बंद करने का फैसला लिया गया है. उनका कहना है कि इस कदम से एचएसबीसी का कारोबार का सरल होगा साथ ही सतत विकास के लक्ष्य को पाने में भी मदद मिलेगी.

हालांकि बैंक ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि आखिर क्यों वह भारत में अपना कारोबार समेट रहा है . एक दौर में जब भारत की GDP ग्रोथ रेट 8 से 9 प्रतिशत थी. कई विदेशी बैंकों ने यहाँ अपनी शाखाएँ खोली थीं, लेकिन उनमें से ज्यादातर बैकों को अब मुनाफा कमाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.

गौरतलब है कि पिछले कई सालों में कई इंटरनेशनल बैंकों ने भारत में अपना कारोबार शुरू किया है. लेकिन जल्द ही ज्यादातर बैंको ने अपना काम समेट भी लिया. हालांकि देस की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है, लेकिन भारतीय बाजार में आने वाले पैसे को अपने नियंत्रण में रखने की कोशिशों में विदेशी बैंक ज्यादा सफल नहीं हो पाए हैं.

 

Advertisement
Advertisement