गूगल ने मंगलवार को भारत में फ्लाइट सर्च सेवा लॉन्च की. इसकी मदद से यूजर्स को फ्लाइट, उसके टिकट के दाम और बुकिंग की सुविधा मिलेगी. गूगल के इस लॉन्च के बाद MakeMyTrip, Cleartrip, Yatra जैसी वेबसाइट्स में कॉम्प्टीशन पहले से ज्यादा बढ़ जाएगा.
गूगल ने अपने आधिकारिक इंडिया ब्लॉग पर लिखा, 'अब आप गूगल के जरिए फ्लाइट ढूंढ़ सकते हैं. google.co.in/flights पर जाकर आप फ्लाइट के टिकट के दामों को कम्पेयर कर सकते हैं और फिर बुक भी कर सकते हैं.'
Goibibo ने गूगल के फ्लाइट सर्च के साथ पार्टनरशिप कर ली है. गूगल के फ्लाइट सर्च के जरिए आपको यह भी पता लगेगा कि किस सीजन में फ्लाइट के टिकट के दाम कम होंगे.