scorecardresearch
 

एयर इंडिया के बाद जेट और इंडिगो के किराए में भी भारी छूट

सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया ने टिकटों का दाम कम किया तो अब दो प्राइवेट एयरलाइंस भी इस जंग में कूद पड़ी हैं. एयर इंडिया ने सोमवार को किरायों में 50 प्रतिशत तक की कटौती का ऐलान किया था. यह कटौती 16 जनवरी से 30 अप्रैल तक के लिए है.

Advertisement
X
एयर इंडिया के बाद जेट और इंडिगो के किराए में भी भारी छूट
एयर इंडिया के बाद जेट और इंडिगो के किराए में भी भारी छूट

सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया ने टिकटों का दाम कम किया तो अब दो प्राइवेट एयरलाइंस भी इस जंग में कूद पड़ी हैं. एयर इंडिया ने सोमवार को किरायों में 50 प्रतिशत तक की कटौती का ऐलान किया था. यह कटौती 16 जनवरी से 30 अप्रैल तक के लिए है.

अब जेट एयरवेज ने भी टिकटों में कटौती का ऐलान किया है. जेट एयरवेज अगले सोमवार से उड़ान के लिए बुक किए जाने वाले टिकटों पर भारी छूट दे रही है. वह भी 16 जनवरी से 15 अप्रैल तक की उड़ान के लिए 1,557 रुपये में टिकटें बेच रही है.

उधर भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरलाइन इंडिगो भी सस्ती टिकटें ऑफर कर रही है. वह 90 दिनों के एडवांस पर टिकटें बेच रही है. इसके तहत इंडिगो की दिल्ली-मुंबई की टिकटें 3,051 रुपये में उपलब्ध होंगी.

दो महीने पहले एयरलाइनों के किराये आसमान छू रहे थे लेकिन अब इनमें स्पर्धा और लीन सीजन के कारण गिरावट आ गई है. दो नई एयरलाइनों के आने से टिकटों की कीमतें गिर गई हैं.

Advertisement
Advertisement