विदेशों में कमजोर रुख के बीच आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव दस रुपये की कमजोरी के साथ 25,810 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए. वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम करने से चांदी के भाव भी 150 रुपये की गिरावट के साथ 34,250 रुपये प्रति किलो पर आ पहुंचे.
सर्राफा व्यापारियों के अनुसार वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के अलावा मौजूदा स्तर पर आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से कीमतों में गिरावट आई है. सिंगापुर में सोने के भाव 0.4 प्रतिशत गिरकर 1068.36 डॉलर और लंदन में इसके भाव 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1067.50 डॉलर प्रति औंस रह गए हैं.
दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 10 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 25200 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे. चांदी के भाव 150 रुपये के नुकसान के साथ 34250 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 205 रुपये की गिरावट के साथ 33825 रुपये किलो बंद हुए.
इनपुट: भाषा