scorecardresearch
 

कमजोर ग्लोबल संकेतों से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी

आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग और वैश्विक बाजारों से कमजोरी का संकेत लेते हुए सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 25,650 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गए.

Advertisement
X
वैश्विक बाजारों की कमजोरी का असर घरेलू बाजार पर
वैश्विक बाजारों की कमजोरी का असर घरेलू बाजार पर

आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग और वैश्विक बाजारों से कमजोरी का संकेत लेते हुए सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 25,650 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गए.

इसके साथ ही औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत 225 रुपये की गिरावट के साथ 33,800 रुपये प्रति किग्रा रह गई. बाजार सूत्रों ने कहा कि मेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले महीने ब्याज दर में बढ़ोतरी हो सकती है.

इसी बात को लेकर बढ़ते विश्वास के बीच अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार में बहुमूल्य धातुओं में नरमी का असर स्थानीय बाजार पर भी है और कीमती धातुओं की मांग कम हो रही है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण भी सोने की कीमतों में गिरावट आई.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement