scorecardresearch
 

भारतीय महिला बैंक की पहली ब्रांच मुंबई में खुलेगी, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

भारतीय महिला बैंक की पहली शाखा दिल्ली में तो नहीं खुल पाई, लेकिन आज इंदिरा गांधी की जयंती (19 नवंबर) के दिन मुंबई में जरूर खुल जाएगी. भारतीय महिला बैंक की इस शाखा का उद्घाटन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह करेंगे. इस उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी.

Advertisement
X
भारतीय महिला बैंक
भारतीय महिला बैंक

भारतीय महिला बैंक की पहली शाखा दिल्ली में तो नहीं खुल पाई, लेकिन आज इंदिरा गांधी की जयंती (19 नवंबर) के दिन मुंबई में जरूर खुल जाएगी. भारतीय महिला बैंक की इस शाखा का उद्घाटन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह करेंगे. इस उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी. बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री पी चिदंबरम भी इस मौके पर उपस्थित रह सकते हैं.

चुनाव आयोग ने सरकार को देश में महिला बैंक खोलने की अनुमति दे दी है. साथ ही ये निर्देश भी दिया है कि दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत उन सभी राज्यों में बैंक नहीं खोले जाएं, जहां आचार संहिता लागू है. सरकार इस बैंक की पहली शाखा दिल्ली में खोलना चाहती थी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले छह महीनों में इस बैंक की 20 शाखाएं खोली जाएंगी. बताया जा रहा है कि मंगलवार से ही मुंबई के अलावा छह और शहरों (लखनऊ, गुवाहाटी, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलूर, अहमदाबाद) में बैंक की शाखाएं काम करने लगेंगी.

उषा अनंतसुब्रमण्यन को भारतीय महिला बैंक का चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बजट 2013-14 पेश करते हुए महिलाओं के लिए बैंक स्थापित करने की घोषणा की थी.

Advertisement

क्या होगा इस बैंक का मकसद
इस बैंक की सभी ब्रांचों को ये निर्देश दिया गया है कि वे समाज के कमजोर वर्ग की महिलाओं को कम ब्याज दर पर कर्ज दें ताकि महिलाएं आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर हो सकें. महिलाएं बैंक से लोन लेकर अपना काम शुरू कर पाएंगी.

इसके अलावा ये शाखाएं काम करने की इच्छुक महिलाओं के लिए ट्रेनिंग के कार्यक्रम भी आयोजित कराएंगी. इन शाखाओं से महिलाओं को शिक्षा या होम लोन भी मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement