scorecardresearch
 

बैंक कर्मचारियों की हड़ताल, ग्राहकों को झेलनी होगी परेशानी

सरकारी बैंकों के कर्मचारी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बुधवार को हड़ताल पर हैं. लिहाजा बुधवार बैंकों की सेवाएं प्रभावित होना तय है. इससे ग्राहकों को कई तरह की परेशानी होगी.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

सरकारी बैंकों के कर्मचारी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बुधवार को हड़ताल पर हैं. लिहाजा बुधवार बैंकों की सेवाएं प्रभावित होना तय है. इससे ग्राहकों को कई तरह की परेशानी होगी. बैंकों में हड़ताल

बैंकों में चेक क्ल‍ियरेंस जैसे सामान्य बैंकिंग कामकाज प्रभावित होंगे. यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (UFBU) के संयोजक एमवी मुरली ने बताया, इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के साथ बातचीत विफल होने से कर्मचारियों के पास हड़ताल पर जाने के अलावा कोई चारा नहीं रह गया.

नेशनल ऑर्गनाइजेशन आफ बैंक वर्कर्स के महासचिव अश्विनी राणा ने कहा, 'हमने अपनी मांग (वेतन वृद्धि की) 25 प्रतिशत से घटाकर 23 प्रतिशत कर दी है, लेकिन IBA कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है. वह 11 प्रतिशत की अपनी पूर्व की पेशकश पर अड़ा है, जोकि पर्याप्त नहीं है.

देश के सबसे बड़े बैंक SBI सहित बैंकों ने अपने ग्राहकों को होने वाली असुविधा के बारे में पहले ही सूचित कर दिया है. SBI ने एक बयान में कहा, 'यूएफबीयू ने 12 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल के आह्वान की सूचना आईबीए को दे दी है. ऑल इंडिया स्टेट बैंक आफिसर्स फेडरेशन व ऑल इंडिया स्टेट बैंक आफ इंडिया स्टाफ फेडरेशन, यूएफबीयू का हिस्सा होने के नाते हड़ताल में भाग ले रहे हैं.

Advertisement

इस बीच, जयपुर में यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक महेश मिश्रा ने कहा कि भारतीय बैंक संघ के अड़ि‍यल रवैये के कारण वेतन समझौते पर सहमति नहीं बनने पर राजस्थान की साढे़ चार हजार बैंक शाखाओं में कार्यरत करीब तीस हजार से अधिक बैंककर्मी हड़ताल में शामिल होंगे.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement