scorecardresearch
 

Adani Wilmar Poha: वर्ल्ड पोहा डे पर अडानी ग्रुप का खास प्लान, लॉन्च हुए दो प्रोडक्ट्स

Adani Wilmar Poha: अडानी विल्मर ने पोहा के दो नए वेरिएंट फॉर्च्यून थिक पोहा (Thick Poha) और फॉर्च्यून इंदौरी पोहा को लॉन्च कर आज वर्ल्ड पोहा डे मनाया. कंपनी धीरे-धीरे इसे मार्केट में उतारेगी.

Advertisement
X
अडानी विल्मर ने उतारे पोहा के दो नए वेरिएंट
अडानी विल्मर ने उतारे पोहा के दो नए वेरिएंट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अडानी विल्मर ले आई इंदौरी पोहा
  • पोहा की डिमांड में लगातार तेजी

अपने मौजूदा फूड बिजनेस के फोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए अडानी विल्मर (Adani Wilmar) ने विश्व पोहा डे (World Poha Day) खास अंदाज में मनाया. मंगलवार को अडानी विल्मर ने पोहा के दो नए वेरिएंट फॉर्च्यून थिक पोहा (Thick Poha) और फॉर्च्यून इंदौरी पोहा (Indori Poha) को लॉन्च किया. ये वेरिएंट 500 ग्राम पैक साइज में उपलब्ध होंगे. फॉर्च्यून थिक पोहा 52 रुपये में उपलब्ध होगा जबकि फॉर्च्यून इंदौरी पोहा 55 रुपये में मिलेगा. कंपनी अपने नए आइटम को धीरे-धीरे मार्केट में उतारेगी.

यहां होगा उपलब्ध

अडानी विल्मर के अनुसार, ये प्रोडक्ट देश भर के प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स, बड़े रिटेल और जनरल स्टोर पर भी उपलब्ध होंगे. अडानी विल्मर लिमिडेड ( सेल्स एंड मार्केटिंग) के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट विनीत विश्वम्भरन ने बताया कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान जैसे राज्यों के साथ-साथ मुंबई और नई दिल्ली जैसे महानगरीय शहरों में पोहा की अधिक खपत को ध्यान में रखते हुए हमने यहां के बाजारों में उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए व्यापक योजना बनाई है.

कंपनी का है बड़ा प्लान

उन्होंने आगे कहा कि ये प्रोडक्ट फास्ट-फूड (Fast Food) के रूप में एक स्वादिष्ट विकल्प भी है. हम ग्राहकों के बीच पैकिंग प्रोडक्ट की खरीदारी के पैटर्न में बदलाव लाने के साथ खास रेंज के साथ बाजार को उत्साहित करना चाहते हैं. अडानी विल्मर लिमिडेट के (सेल्स एंड मार्केटिंग) के वाइस प्रेसिडेंट मुकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि कंपनी के लॉन्ग टर्म विजन के नजरिए से हम प्रोडक्ट की खपत में तेजी लाना चाहते हैं. हम अपने ग्राहकों को हम प्रीमियम गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट प्रदान करते हैं.

Advertisement

कई प्रोडक्ट बेचती है अडानी विल्मर

अडानी विल्मर Fortune ब्रांड नाम से खाने का तेल बेचती है. इसके अलावा कंपनी चावल,आटा,चीनी जैसे खाने के सामानों का भी कारोबार करती है. कंपनी के पोर्टफोलियो में साबून, हैंडवॉश और हैंड सेनेटाइजर जैसे प्रॉडक्ट भी शामिल हैं. यह भारतीय बाजार में सबसे बड़ी FMCG कंपनियों में से एक है. 

 

Advertisement
Advertisement