आईसीआईसीआई बैंक ने गुरुवार को कहा कि नेट आधारित लेनदेन का कारोबार कुल कारोबार का तिहाई तक पहुंच चुका है और भविष्य में लेनदेन का यह सबसे बड़ा चैनल बन सकता है.
बैंक की मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक चंदा कोच्चर ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'हमारे बैंक में लेन देन का एक तिहाई से अधिक हिस्सा नेट के जरिये किया जाता है जिसके कारण यह इस्तेमाल में आने वाला दूसरा सबसे बड़ा माध्यम बन गया है. इंटरनेट इस्तेमाल में वृद्धि से यह नंबर एक पर भी आ सकता है.'
उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन और टेबलेट खंड जैसे आसानी से उपयोग किये जाने वाले उपकरण, जो डेस्कटॉप के 20 प्रतिशत की विकास दर के मुकाबले प्रतिवर्ष 100 प्रतिशत से अधिक दर से बढ़ रहा है, इस विकास को और प्रेरित करेंगे.