सरकार ने भारतीय इस्पात प्राधिकरण लि. (सेल) में अपनी 10.82 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया है.
वित्त राज्य मंत्री एस एस पलानीमणिक्कम ने गुरुवार को डी राजा के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि सरकार ने सेल में अपनी 85.82 प्रतिशत इक्विटी में से 10.82 प्रतिशत इक्विटी स्टॉक एक्सचेंज तंत्र के जरिए शेयरों की ब्रिकी की पेशकश करने का निर्णय किया है. उन्होंने कहा कि शेयरों की बिक्री की पेशकश सेबी के नियमों के अनुरूप होगी.