करीब 26 साल पहले शुरू हुई प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन जेट एयरवेज की बदहाली किसी से छुपी नहीं है. कर्ज की वजह से बैंकों के कंट्रोल में आ चुकी यह एयरलाइन नीलाम होने की कगार पर खड़ी है. इस बीच एयरलाइन के नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनिता हिरासत में ले लिए गए हैं. दरअसल, नरेश गोयल और अनिता बीते शनिवार को 4 सूटकेस लेकर मुंबई एयरपोर्ट से लंदन भागने की फिराक में थे. उन्हें बेहद फिल्मी अंदाज में मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों फ्लाइट में बैठ चुके थे, इनका विमान टेक ऑफ के लिए तैयार था, तभी इस फ्लाइट को रोका गया और उन्हें हिरासत में ले लिया गया. बताया जा रहा है कि ये दुबई के रास्ते लंदन जाने वाले थे. लंदन में नरेश गोयल का अपना घर है. यहीं से गोयल के बेटे और बेटी ने पढ़ाई भी की है. आइए जानते हैं, नरेश गोयल और उनके परिवार के बारे में..
नरेश गोयल
पटियाला के एक गरीब परिवार से निकलकर देश को वर्ल्ड
क्लास की एयरलाइन देने वाले नरेश गोयल की सफलता की कहानी प्रेरणा देने
वाली रही है. उन्होंने साल 1967 में पिता की मौत के बाद 300 रुपये की
सैलरी में नौकरी शुरू की. साल 1973 में नरेश गोयल ने अपनी ट्रैवल एजेंसी
खोली, इसे जेट एयर का नाम दिया. करीब 20 साल बाद नरेश गोयल ने 1993 में जेट
का आगाज किया. जेट का उद्घाटन जेआरडी टाटा ने किया. इस धमाकेदार आगाज ने
एक ही झटके में जेट एयरवेज और इसके फाउंडर नरेश गोयल को एविएशन सेक्टर का
चर्चित ब्रांड बना दिया. साल 2002 में जेट एयरवेज को देश की सबसे बड़ी
घरेलू एयरलाइन बनने का मौका मिला.
अनिता गोयल
नरेश गोयल की पत्नी अनिता गोयल ने अपने पति का हर कदम पर साथ दिया. साल 1979 में नरेश गोयल और अनिता की पहली मुलाकात हुई थी और करीब 9 साल बाद इन्होंने शादी कर ली. जेट एयरवेज में गोयल और उनकी पत्नी की सामूहिक हिस्सेदारी 51 फीसदी थी. बीते मार्च महीने में नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनिता गोयल जेट एयरवेज के निदेशक मंडल से हट गए थे.
निवान गोयल
जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल के बेटे निवान 2016 से कंपनी में सक्रिय हैं. उन्होंने लंदन से पढ़ाई की है. बीते मार्च महीने में जब नरेश गोयल और उनकी पत्नी ने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दिया था तब इस बात की चर्चा थी कि निवान को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. अगर ऐसा होता तो जेट एयरवेज के किसी बड़े निर्णय में निवान गोयल की सलाह का प्रभाव हो जाता. लेकिन जेट एयरवेज बैंकों के कंट्रोल में आने के बाद यह मामला अधर में पड़ गया.
नम्रता गोयल
नरेश गोयल की बेटी नम्रता गोयल जेट एयरवेज के कारोबार से दूर फिल्मी दुनिया में संघर्ष कर रही हैं. लंदन से पढ़ाई करने वाली नम्रता ने Ritz को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 14 साल की उम्र में फिल्म प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने 50 दिन तक रविचंद्ररन सिनेमेटोग्राफर के लिए काम किया. नम्रता ने 18 साल की उम्र में पहली शॉर्ट फिल्म बनाई.
नम्रता ने हाल ही में बॉलीवुड की चर्चित फिल्म ''मंटो'' को प्रोड्यूस किया
था. कंट्रोवर्शियल राइटर सआदत हसन मंटो पर बनी इस फिल्म को बॉलीवुड
अभिनेत्री नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में मंटो की भूमिका
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाई है. इस फिल्म को कान्स फेस्टिवल में में भी
दिखाया गया था. इसके प्रचार के दौरान नम्रता के पिता नरेश गोयल भी नजर आए
थे.
बता दें कि जेट एयरवेज पर 8 हजार करोड़ से अधिक का कर्ज है और कंपनी के कर्मचारियों की कई महीने की सैलरी नहीं मिली है. फिलहाल जेट एयरवेज अस्थायी तौर पर बंद है.