सिर्फ 1299 रुपये में हवाई सफर, आज से उठाएं Spicejet के ऑफर का फायदा
aajtak.in/पंकज उपाध्याय
27 अगस्त 2019,
अपडेटेड 5:00 PM IST
1/5
अगर आप हवाई सफर करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खास मौका है. दरअसल, देश की चर्चित एयरलाइन स्पाइसजेट आज यानी 27 अगस्त से 30 अगस्त तक फ्लाइट टिकट बुक कराने पर विशेष छूट दे रही है.
2/5
इस ऑफर के तहत 1299 रुपये की शुरुआती कीमत में हवाई सफर किया जा सकता है. स्पाइसजेट के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर देबोजो महर्षी ने इस ऑफर की पुष्टि की.
3/5
उन्होंने बताया कि छुट्टियों का सीजन आ रहा है. इस सीजन में स्पाइसजेट की ओर से कुछ खास डेस्टिनेशन के लिए बेहद कम कीमत पर टिकट खरीदने का मौका दिया जा रहा है. इस ऑफर के दौरान बुक टिकट पर 31 मार्च, 2020 तक यात्रा की जा सकेगी.