scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

10 रुपये लीटर सस्ता मिलेगा पेट्रोल! मोदी सरकार को बस इसका इंतजार

10 रुपये लीटर सस्ता मिलेगा पेट्रोल! मोदी सरकार को बस इसका इंतजार
  • 1/11
वैसे तो कच्चे तेल के भाव कम होने से पेट्रोल की कीमत में पिछले दो महीनों में 10 रुपये से ज्यादा की कटौती देखने को मिली है, लेकिन मोदी सरकार एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, अगर प्रयोग सफल रहा तो पेट्रोल 10 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है.
10 रुपये लीटर सस्ता मिलेगा पेट्रोल! मोदी सरकार को बस इसका इंतजार
  • 2/11
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार पेट्रोल में मेथेनॉल मिलाकर पेट्रोल की कीमत में कटौती की योजना पर काम कर रही है. इसके लिए पुणे में 15 फीसदी मेथेनॉल मिले हुए पेट्रोल से गाड़ियां चलाई जा रही हैं.
10 रुपये लीटर सस्ता मिलेगा पेट्रोल! मोदी सरकार को बस इसका इंतजार
  • 3/11
अगर ट्रायल सफल रहा तो फिर देशभर के पेट्रोल पंपों पर मेथेनॉल मिला हुआ पेट्रोल मिलेगा. इस पूरी कवायद से पेट्रोल के दाम 10 रुपये तक घट सकते हैं. लेकिन सबकुछ ट्रायल पर टिका हुआ है.
Advertisement
10 रुपये लीटर सस्ता मिलेगा पेट्रोल! मोदी सरकार को बस इसका इंतजार
  • 4/11
सूत्रों की मानें तो नीति आयोग की देखरेख में सरकार 15 फीसदी मेथेनॉल मिला पेट्रोल लाने की तैयारी कर चुकी है. नीति आयोग की निगरानी में ही इसका ट्रायल पुणे में चल रहा है, और इसके नतीजे 2-3 महीने में आ जाएंगे.
10 रुपये लीटर सस्ता मिलेगा पेट्रोल! मोदी सरकार को बस इसका इंतजार
  • 5/11
बता दें, फिलहाल पेट्रोल में इथेनॉल मिलाया जाता है, लेकिन मेथेनॉल के मुकाबले इथेनॉल बहुत महंगा है, इथेनॉल की कीमत करीब 40 रुपये प्रति लीटर है, जबकि मेथेनॉल 20 रुपये लीटर में आती है. मेथेनॉल कोयले से बनता है. वहीं इथेनॉल गन्ने से बनाया जाता है.
10 रुपये लीटर सस्ता मिलेगा पेट्रोल! मोदी सरकार को बस इसका इंतजार
  • 6/11
मेथेनॉल मिला पेट्रोल से गाड़ियों के सफल ट्रायल के बाद इसे देश भर में लागू किया जाएगा और इससे सबसे बड़ी राहत आदमी को मिलने वाली है. मोदी सरकार की कोशिश होगी कि लोकसभा चुनाव से पहले जनता को ये सौगात दे दी जाए.
10 रुपये लीटर सस्ता मिलेगा पेट्रोल! मोदी सरकार को बस इसका इंतजार
  • 7/11
खबरों के मुताबिक पुणे में मारुति और हुंडई गाड़ियों पर मेथेनॉल मिला पेट्रोल से ट्रायल चल रहा है, सभी को ट्रायल सफल होने की उम्मीद है. यही नहीं मेथेनॉल मिला पेट्रोल से प्रदूषण भी कम होगा.
10 रुपये लीटर सस्ता मिलेगा पेट्रोल! मोदी सरकार को बस इसका इंतजार
  • 8/11
जहां तक मेथेनॉल की आपूर्ति की बात है तो है सरकार इंपोर्ट पर विचार कर रही है. चीन, मेक्सिको और मिडिल ईस्ट से मेथेनॉल का इंपोर्ट किया जा सकता है. वहीं देश में RCF (राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर), GNFC (गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन) और असम पेट्रोकेमिकल जैसी कंपनियों के क्षमता विस्तार की तैयारी भी चल रही है.
10 रुपये लीटर सस्ता मिलेगा पेट्रोल! मोदी सरकार को बस इसका इंतजार
  • 9/11
गौरतलब है कि आने वाले दिनों में मेथनॉल को घरों में खाना पकाने के ईंधन के तौर पर इस्‍तेमाल किया जा सकेगा. इसके लिए सरकार की ओर से खास तैयारी की जा रही है.
Advertisement
10 रुपये लीटर सस्ता मिलेगा पेट्रोल! मोदी सरकार को बस इसका इंतजार
  • 10/11
नीति आयोग के सदस्य वी के सारस्वत के मुताबिक एलपीजी की तरह ही मेथनॉल से भी खाना पकाया जा सकेगा. इस प्रयोग की शुरुआत असम से हो चुकी है. उन्‍होंने बताया कि उत्‍तर प्रदेश सरकार से भी इस संबंध में बातचीत की जा रही है और यूपी के अलावा असम में मेथनॉल से चलने वाली 70,000 गैस स्टोव वितरित किए जाएंगे.
10 रुपये लीटर सस्ता मिलेगा पेट्रोल! मोदी सरकार को बस इसका इंतजार
  • 11/11
वी के सारस्वत ने बताया, 'हम मेथनॉल को खाने पकाने के ईंधन के रूप में उपयोग पर गौर कर रहे हैं और यही वजह है कि हमने असम पेट्रो कॉम्प्लेक्स में 500 परिवार को मेथनॉल चालित गैस चूल्हा दिया है.' उन्‍होंने आगे कहा कि असम के बाद हमारा फोकस उत्तर प्रदेश होगा. पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस चूल्‍हे का वितरण किया जाएगा.  उसके बाद महाराष्ट्र में वितरण होगा.
Advertisement
Advertisement