scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

3 घंटे ड्राइव कर नीता से मिलते थे मुकेश, पीरामल हाउस था ठिकाना

3 घंटे ड्राइव कर नीता से मिलते थे मुकेश, पीरामल हाउस था ठिकाना
  • 1/9
देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी तय होने की चर्चा हर तरफ है. इस बीच, पीरामल और अंबानी परिवार के बीच मजबूत रिश्तों को लेकर भी बात हो रही है.
3 घंटे ड्राइव कर नीता से मिलते थे मुकेश, पीरामल हाउस था ठिकाना
  • 2/9
सोमवार को मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में उनकी बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई हुई. आनंद पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल के बेटे हैं.
3 घंटे ड्राइव कर नीता से मिलते थे मुकेश, पीरामल हाउस था ठिकाना
  • 3/9
अजय पीरामल और मुकेश अंबानी पुराने दोस्त हैं. यही नहीं, नीता और मुकेश अंबानी की लव स्टोरी का गवाह पीरामल दंपत्ति भी बना था.
Advertisement
3 घंटे ड्राइव कर नीता से मिलते थे मुकेश, पीरामल हाउस था ठिकाना
  • 4/9
अजय पीरामल की पत्नी स्वाति पीरामल ने कुछ समय पहले एक कार्यक्रम के दौरान नीता और मुकेश अंबानी के बीच प्यार को लेकर बात की थी.
3 घंटे ड्राइव कर नीता से मिलते थे मुकेश, पीरामल हाउस था ठिकाना
  • 5/9
उन्होंने उस वाकये को याद करते हुए बताया कि मुकेश और नीता पीरामल हाउस में मिलते थे. स्वाति ने बताया, ''हर दिन नीता मुकेश के साथ ड्राइव पर निकल जाती थीं और हम उनका बेसब्री से इंतजार किया करते थे. अजय (स्वाति पीरामल के पति अजय पीरामल) नीता से पूछा करते थे कि क्या इसने (मुकेश) आज तुम्हारा हाथ पकड़ा?'' (Photo: Getty images)
3 घंटे ड्राइव कर नीता से मिलते थे मुकेश, पीरामल हाउस था ठिकाना
  • 6/9
स्वाती ने उन दिनों को याद करते हुए कहा था कि वे दिन काफी अच्छे दिन थे. दोनों परिवारों के बीच जो दोस्ती का रिश्ता था, उसे अब रिश्तेदारी में बदला जा रहा है
3 घंटे ड्राइव कर नीता से मिलते थे मुकेश, पीरामल हाउस था ठिकाना
  • 7/9
बताया जा रहा है कि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी इस साल दिसंबर में आनंद पीरामल से शादी करेंगी. ईशा और आनंद लंबे समय से दोस्त हैं. आनंद ने ईशा को महाबलेश्वर के मंदिर में प्रपोज किया था.
3 घंटे ड्राइव कर नीता से मिलते थे मुकेश, पीरामल हाउस था ठिकाना
  • 8/9
बताते चलें कि आनंद हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएट हैं. फिलहाल वो पीरामल एंटरप्राइज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.
3 घंटे ड्राइव कर नीता से मिलते थे मुकेश, पीरामल हाउस था ठिकाना
  • 9/9
वहीं ईशा रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के बोर्ड में शामिल हैं. उनके पास येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में बैचलर डिग्री है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement