scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

LIC पॉलिसी लेने के बाद जरूर रखें इन 8 बातों का ध्यान...

LIC पॉलिसी लेने के बाद जरूर रखें इन 8 बातों का ध्यान...
  • 1/10
भारतीय जीवन बीमा नि‍गम यानी एलआईसी बीमा क्षेत्र के सबसे भरोसेमंद नामों में गिना जाता है. जब भी जीवन बीमा निगम लेने की बात होती है, तो सबसे पहले दिमाग में एलआईसी का नाम आता है.
LIC पॉलिसी लेने के बाद जरूर रखें इन 8 बातों का ध्यान...
  • 2/10
यही वजह है कि एलआईसी के नाम पर फ्रॉड के मामले भी बढ़ने लगे हैं. धोखाधड़ी करने वाले नये-नये हथकंडे अपनाकर एलआईसी पॉलिसी धारकों को ठगने की कोश‍िश कर रहे हैं. ऐसे में एलआईसी ने एक एडवायजरी जारी की है, जिसमें उसने बीमा धारक को सचेत किया है. अगर आप LIC के पॉलिसी धारक हैं या उसकी पॉलिसी लेना चाहते हैं, तो इन बातों का जरूर ख्याल रखें.
LIC पॉलिसी लेने के बाद जरूर रखें इन 8 बातों का ध्यान...
  • 3/10
कि‍सी भी कागज को साइन करने से पहले अच्छी तरह पढ़ और समझ लें. पॉलि‍सी के असली कागजात अपने पास ही रखें. LIC कि‍सी को भी इसका अध‍िकार नहीं देती कि वह आप से आपकी पॉलिसी के असली कागजात ले सके.
Advertisement
LIC पॉलिसी लेने के बाद जरूर रखें इन 8 बातों का ध्यान...
  • 4/10
अपने पॉलिसी का स्टेटस समय- समय पर www.licindia.in पर पहुंचकर चेक करते रहें. इससे आपको यह पता चल जाएगा कि आपका प्रीमियम समय पर जा रहा है या नहीं.
LIC पॉलिसी लेने के बाद जरूर रखें इन 8 बातों का ध्यान...
  • 5/10
प्रीमियम भरने के लि‍ए आप जो चेक दें, वह केवल Life Insurance corporation of India के नाम पर ही हो. कोई आप से कि‍सी और नाम से चेक जारी करने को कहता है, तो उसे साफ मना कर दें. साथ ही इसकी जानकारी तुरंत LIC को दें.
LIC पॉलिसी लेने के बाद जरूर रखें इन 8 बातों का ध्यान...
  • 6/10
पॉलिसी की किस्त का भुगतान करने के लिए आप NEFT या RTGS का प्रयोग कर सकते हैं. क्योंकि ये नकदी देने की बजाय ज्यादा सुरक्ष‍ित होते हैं.
LIC पॉलिसी लेने के बाद जरूर रखें इन 8 बातों का ध्यान...
  • 7/10
LIC के नाम पर आने वाले फोन कॉल्स के प्रति सावधानी बरतें. कि‍सी भी तरह के भुगतान से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि  ये राशि LIC को ही आप दे रहे हैं.
LIC पॉलिसी लेने के बाद जरूर रखें इन 8 बातों का ध्यान...
  • 8/10
बोनस अथवा बाकी कि‍स्‍त के लि‍ए LIC अपने पॉलि‍सी धारक को फोन नहीं करता है. आपको अगर कोई इससे सम्बंधित कॉल करे तो सावधान रहें.
LIC पॉलिसी लेने के बाद जरूर रखें इन 8 बातों का ध्यान...
  • 9/10
किसी भी किस्म की धोखाधड़ी की सूचना के लिए आप LIC को ईमेल कर सकते हैं. आप co_fraud@licindia.com पर ईमेल भेजकर पूरा ब्यौरा दे सकते हैं.
Advertisement
LIC पॉलिसी लेने के बाद जरूर रखें इन 8 बातों का ध्यान...
  • 10/10
इसके अलावा आपके पास LIC के पते पर भी अपनी श‍िकायत व सूचना पहुंचाने का विकल्प है. आपको LIC, Personnel Department, Central Office, 5th Floor West Wing, Yogakshema, Mumbai 400021) पर इसकी जानकारी देनी होगी. इसके अलावा आप किसी भी ब्रांच ऑफिस में भी संपर्क कर सकते हैं. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)
Advertisement
Advertisement