scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

रेलवे की वो 5 सुविधाएं, जिनके बारे में कम ही जानते होंगे आप

रेलवे की वो 5 सुविधाएं, जिनके बारे में कम ही जानते होंगे आप
  • 1/12
भारतीय रेलवे वेटिंग रूम समेत कई सुविधाएं अपने यात्र‍ियों को देती है, लेक‍िन उसकी तरफ से दी जाने वाली सेवाएं सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं हैं. आगे हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसी सुविधाओं के बारे में, जिनके बारे में आप कम ही जानते होंगे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रेलवे की वो 5 सुविधाएं, जिनके बारे में कम ही जानते होंगे आप
  • 2/12
फ्री वाईफाई:
भारतीय रेलवे से जब आप सफर करते हैं और आपको रेलवे स्टेशन पर इंतजार करना पड़े, तो आप फ्री में वाईफाई एक्सेस कर सकते हैं. रेलवे देश के प्रमुख स्टेशनों पर फ्री वाईफाई की सेवा दे रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रेलवे की वो 5 सुविधाएं, जिनके बारे में कम ही जानते होंगे आप
  • 3/12
जहां फ्री वाईफाई की सुविधा कुछ स्टेशनों पर मिलनी शुरू हो गई है, तो कुछ पर यह सुविधा जल्द मिलने वाली है. फ्री वाईफाई वाले स्टेशनों की लिस्ट देखने के लिए आप https://www.railwire.co.in/station-wi-fi-project.php पर पहुंच सकते हैं.  (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
रेलवे की वो 5 सुविधाएं, जिनके बारे में कम ही जानते होंगे आप
  • 4/12
काउंटर टिकट घर बैठे करें कैंसल:
आपने रेलवे टिकट काउंटर से टिकट लिया. किसी वजह से आप सफर नहीं कर रहे हैं, तो अब आपको इस टिकट को कैंसल करने के लिए फिर से काउंटर पर नहीं जाना पड़ेगा. अब ये काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रेलवे की वो 5 सुविधाएं, जिनके बारे में कम ही जानते होंगे आप
  • 5/12
यह व्यवस्था आरक्ष‍ित टिकट के साथ ही वेटिंग टिकटों पर भी आपको मिलेगी. आगे हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप घर बैठे ही काउंटर टिकट को कैंसल कर सकते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रेलवे की वो 5 सुविधाएं, जिनके बारे में कम ही जानते होंगे आप
  • 6/12
काउंटर पर लिये गए टिकट को आप IRCTC पर जाकर कैंसल कर सकते हैं. इसके लिए आपको https://www.operations.irctc.co.in/ctcan/SystemTktCanLogin.jsf पर जाना होगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रेलवे की वो 5 सुविधाएं, जिनके बारे में कम ही जानते होंगे आप
  • 7/12
सीट कन्फर्म न होने पर भी तत्काल से सफर:
अगर किसी तत्काल टिकट पर कुछ यात्रियों की सीट कन्फर्म हुई है, लेकिन कुछ की वेटिंग या आरएसी में है, तो ऐसी स्थ‍िति में वेटिंग और आरएसी वाले भी ट्रेन से सफर कर सकेंगे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रेलवे की वो 5 सुविधाएं, जिनके बारे में कम ही जानते होंगे आप
  • 8/12
तत्काल टिकट पर रिफंड:
कन्फर्म तत्काल टिकट तो वैसे आप कैंसल नहीं कर सकते, लेकिन कुछ विशेष परिस्थतियों में आप इसके बदले रिफंड ले सकते हैं. यह तीन स्थ‍ितियों में हो सकता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रेलवे की वो 5 सुविधाएं, जिनके बारे में कम ही जानते होंगे आप
  • 9/12
यह रिफंड आपको तब मिलेगा, जब ट्रेन तीन घंटे से ज्यादा लेट होती है और आप उसमें सफर नहीं करते. 2. बंद, रेल रोको और बाढ़ समेत अन्य किसी वजह से ट्रेन कैंसल होती है, तो रिफंड मिलेगा. 3. ट्रेन को डायवर्टेड रूट पर चलाया जाता है और आपका स्टेशन उस रूट पर नहीं पड़ता, तो रिफंड देना होगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
रेलवे की वो 5 सुविधाएं, जिनके बारे में कम ही जानते होंगे आप
  • 10/12
रेलवे का खाना नहीं पसंद तो ये है विकल्प:
अगर आपको भारतीय रेलवे का खाना पसंद नहीं आता है और चाहते हैं कि ट्र्रेन में ही आपको होटल का खाना मिले, तो अब यह हो सकता है.  रेलवे ने आपको 500 से ज्यादा होटलों से खाना ऑर्डर करने की सुविधा दी है.  (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रेलवे की वो 5 सुविधाएं, जिनके बारे में कम ही जानते होंगे आप
  • 11/12
ऐसा नहीं है कि इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत पड़ेगी. ये काम आप अपनी सीट पर बैठकर ही कर सकते हैं और खाने का ऑर्डर भी सीधे आपकी सीट पर ही आएगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रेलवे की वो 5 सुविधाएं, जिनके बारे में कम ही जानते होंगे आप
  • 12/12
आप ऐप के जरिये, SMS से और ऑनलाइन ऑर्डर बुक कर सकते हैं. इसकी पूरी प्रोसेस जानने के लिए आप यहां क्ल‍िक कर सकते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
Advertisement