जीएसटी टैक्स स्लैब को लेकर सूत्रों से एक बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, जीएसटी के 12 फीसदी स्लैब को खत्म किया जा सकता है. इसकी जगह अब पांच फीसदी का टैक्स स्लैब लाया जाएगा. इस बदलाव का मुख्य कारण यह है कि 12 फीसदी जीएसटी स्लैब में कई ऐसे सामान शामिल हैं जिनका उपयोग निम्न मध्यम वर्ग और मध्यम वर्ग के लोग घरेलू उपयोग में करते हैं.