scorecardresearch
 

Stock Market Rally: सिर्फ ये 1 कारण... अचानक स्‍टॉक मार्केट में तूफानी तेजी, Sensex 1300 अंक भागा, 5 लाख करोड़ की कमाई

बीएसई सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से Indusind Bank को छोड़कर बाकी सभी स्‍टॉक ग्रीन पर बंद हुए. सबसे ज्‍यादा तेजी Tata Motors के शेयर में 4.18 फीसदी की रही. इसके बाद एचसीएल, Zomato, Adani Port और Reliance Industries के शेयर में भी तेजी 2 फीसदी से ज्‍यादा की रही.

Advertisement
X
शेयर बाजार में शानदार तेजी
शेयर बाजार में शानदार तेजी

भारतीय शेयर बाजार आज सुबह के कारोबार के दौरान थोड़ी गिरावट पर कारोबार कर रहा था, लेकिन आधे दिन का समय बीत जाने के बाद मार्केट में बड़ा मूव आया और Sensex 1300 अंक, जबकि Nifty 400 अंक से ज्‍यादा उछल गया. लेकिन मार्केट बंद होने पर निफ्टी 395 अंक चढ़कर 25,062 रुपये पर था और Sensex 1200 अंक चढ़कर 82530  लेवल पर क्‍लोज हुआ. Bank Nifty 553 अंकों की उछाल आई. 

बीएसई सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से Indusind Bank को छोड़कर बाकी सभी स्‍टॉक ग्रीन पर बंद हुए. सबसे ज्‍यादा तेजी Tata Motors के शेयर में 4.18 फीसदी की रही. इसके बाद एचसीएल, Zomato, Adani Port और Reliance Industries के शेयर में भी तेजी 2 फीसदी से ज्‍यादा की रही. 

175 शेयरों में अपर सर्किट 
NSE पर 2,942 शेयरों में से 1,980 शेयर उछाल पर बंद हुए, जबकि 890 शेयरों में गिरावट पर बंद हुए. 72 शेयर अनचेंज रहे, 175 शेयरों में अपर सर्किट और 27 शेयरों में लोअर सर्किट दिखाई दिया. इसके आलवा, 11 शेयर 52 सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर बंद हुए और  59 शेयर 52 वीक के हाई पर थे. एनएसई पर मार्केट कैपिटलाइजेशन 432 लाख रुपये के पार पहुंच गया. 

आज ये शेयर टॉप गेनर 

  • लार्ज कैप- Heromoto corp (6.34%), Bajaj Holdings (5.07%), JSW Steel (4.95%) और टाटा मोटर्स के शेयर में 4.17 फीसदी की तेजी रही. 
  • मिड कैप- कोचिन शिपयार्ड (6.63%), IRB Infra (3.51%) और मझगांव डॉक शेयर (3.39%) की तेजी रही. 
  • स्‍मॉल कैप- KEC International (9%), Triveni Turbine (7.17%), HFCL (5.17%) की तेजी रही. 

शेयर बाजार में क्‍यों आई तेजी? 
दोपहर 1 बजे तक शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा था, लेकिन फिर ट्रंप के एक ऐलान के बाद मार्केट में धुंआधार तेजी आई और निफ्टी 400 अंक के पार चला गया. दरअसल, डोनाल्‍ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत अमेरिका के कुछ चीजों पर 'शून्‍य टैरिफ' लगाना चाहता है. उनके इस बयान के बाद निवेशकों का भरोसा बढ़ा और सभी सेक्‍टर्स में बाजार का सेंटिमेंट बदला. फिर FII की खरीदारी से भी बाजार में तेजी आई. 

Advertisement

निवेशकों की जरबदस्‍त कमाई
शेयर बाजार में शानदार तेजी के साथ ही निवेशकों की दमदार कमाई भी हुई है. बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 5.04 लाख करोड़ रुपये बढ़कर  439.94 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. जबकि एक दिन पहले यह 434.89 लाख करोड़ रुपये पर था. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement