scorecardresearch
 

Go Digit Shares: विराट कोहली को मोटा मुनाफा, शानदार नतीजे के बाद इस कंपनी का शेयर 10% उछला

Go-Digit Share Zooms : बुधवार को शेयर बाजार में तेजी के बीच इंश्योरेंस कंपनी गो-डिजिट का शेयर शुरुआती कारोबार में ही 10 फीसदी तक उछल गया. इस कंपनी में Team India के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी करोड़ों रुपये का निवेश किया है.

Advertisement
X
गो-डिजिट इंश्योरेंस कंपनी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने किया है निवेश
गो-डिजिट इंश्योरेंस कंपनी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने किया है निवेश

शेयर बाजार (Share Market) बुधवार को तेजी के साथ क्लोज हुआ. इस बीच जहां बीएसई का सेंसेक्स 149.98 अंक उछलकर 76,606.57 के स्तर पर बंद हुआ, तो वहीं एनएसई के निफ्टी-50 ने 58.70 अंक की तेजी के साथ 23,323.55 के लेवल पर कारोबार खत्म किया. इस बीच हाल ही में शेयर मार्केट में डेब्यू करने वाली कंपनी गो-डिजिट (Go-Digit) का शेयर शुरुआती कारोबार में ही 10 फीसदी तक उछल गया. कंपनी के स्टॉक में ये तेजी शानदार तिमाही नतीजों के बाद आई है. इस कंपनी के शेयरों में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी करोड़ों रुपये का निवेश किया है. 

372 रुपये के ऑल टाइम हाई पर शेयर
विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा के निवेश वाली इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी Go Digit Insurance का शेयर बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत में 366.00 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था और कुछ ही देर के कारोबार में ये 10 फीसदी की जोरदार छलांग लगाते हुए 372.00 के लेवल पर पहुंच गया. ये इसका 52 वीक का हाई लेवल है. Go Digit Share में इस तूफानी तेजी का असर कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर दिखाई दिया और ये बढ़कर 31380 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, बाजार बंद होने तक ये तेजी धीमी पड़ी और कंपनी का शेयर 340.60 रुपये पर क्लोज हुआ.

तीन महीने में कंपनी को 53 करोड़ का मुनाफा
Go-Digit Stock में बुधवार को आई तेजी के पीछे के कारणों की बात करें, तो ये उछाल कंपनी द्वारा जनवरी-मार्च 2024 के तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद देखने को मिला है. इंश्योरेंस कंपनी ने मार्च तिमाही के लिए 53 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो सालाना आधार पर 104 फीसदी की बढ़त को दर्शाता है. इससे पिछले साल की समान तिमाही में गो-डिजिट को 26 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. इस तरह के नतीजों का असर शेयर बाजार में कारोबार के दौरान कंपनी के स्टॉक पर तेजी के रूप में दिखाई दिया है. 

Advertisement

286 रुपये पर हुई शेयरों की लिस्टिंग
इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी Go Digit Insurance के शेयरों की लिस्टिंग बीते 23 मई को शेयर बाजार में हुई थी. आईपीओ के तहत कंपनी ने शेयरों के लिए अपर प्राइस बैंड 272 रुपये सेट किया था और इसकी लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 5 फीसदी प्रीमियम पर 286 रुपये प्रति शेयर पर हुई. मतलब सिर्फ लिस्टिंग के दौरान एक शेयर पर 14 रुपये का सीधा फायदा हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 281.10 प्रति शेयर पर लिस्ट हुई थी.

Virat-Anushka को जोरदार फायदा
Team India के पूर्व कप्तान विराट कोहनी ने इस कंपनी में निवेश किया हुआ है और साल 2020 में उन्होंने महज 75 रुपये प्रति शेयर के भाव से कंपनी के 2,66,667 स्टॉक्स खरीदे थे. एक ओर जहां लिस्टिंग डे पर उन्हें फायदा हुआ था, तो वहीं अब शेयरों में आई जोरदार तेजी से उनका निवेश लगातार बढ़ता जा रहा है. चार साल पहले Go-Digit के शेयरों में 2 करोड़ रुपये लगाने वाले विराट कोहली का इन्वेस्टमेंट लिस्टिंग वाले दिन ही बढ़कर 7 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया था और अब इसमें और तेजी देखने को मिल रही है. 

विराट कोहली ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को भी इस कंपनी के शेयरों में निवेश से फायदा हुआ है. उन्होंने भी इस कंपनी के 66,667 शेयर 75 रुपये के भाव पर खरीदे थे और करीब 50 लाख रुपये का निवेश किया था. 

Advertisement

17 मई को बंद हुआ था IPO
गौरतलब है कि गो-डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी का आईपीओ (Go Digit IPO) 15 से 17 मई 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और इसे निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था. गो-डिजिट कंपनी के आईपीओ का साइज 2,614.65 करोड़ रुपये था. इसके तहत कंपनी 96,126,686 फ्रेश शेयर सेल किए थे, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कंपनी 54,766,392 शेयर बेचे थे. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए लॉट साइज 55 शेयरों का था.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement