scorecardresearch
 

Virat Kohli Net Worth: कमाई की पिच पर भी चौके-छक्के जड़ रहे विराट, 1000 करोड़ से ज्यादा नेटवर्थ, मुंबई से लंदन तक घर!

Virat Kohli Net Worth: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले विराट कोहली क्रिकेट की पिच के साथ ही कमाई के मामले में भी आगे हैं और इनकी गिनती सबसे अमीर क्रिकेटरों में होती है. न केवल क्रिकेट, बल्कि अपने निवेश और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी तगड़ी कमाई करते हैं.

Advertisement
X
टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली ने लिया संन्यास
टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली ने लिया संन्यास

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा (Virat Kohli retires from Test) कह दिया. बीते सप्ताह हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma Retirement) लिया था और अब विराट कोहली ने भी संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने बताया कि वह अब केवल वनडे क्रिकेट में खेलेंगे. मैदान में पिच पर अपने बल्ले से रनों की बौछार करने वाले विराट कमाई के मामले में भी हिट हैं और इसका अंदाजा उनकी नेटवर्थ (Virat Kohli Net Worth) को देखकर लगाया जा सकता है. लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाले कोहली के पास करीब 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. 

1075 करोड़ रुपये की संपत्ति!
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज Virat Kohli को किंग कोहली के नाम से भी पुकारा जाता है. उनका नाम दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शुमार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली की कुल नेटवर्थ करीब 127 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1075 करोड़ रुपये है. विराट की सालाना औसत कमाई करीब 15 करोड़ रुपये है. जबकि महीनेभर में वे करीब 1,25,00,000 रुपये कमाते हैं. कमाई के मामले में विराट कोहली की दुनिया के 100 सबसे धनी खिलाड़ियों में शामिल हैं.

BCCI से हर साल 7 करोड़ सैलरी
विराट कोहली की नेटवर्थ (Virat Kohli Wealth) में सबसे बड़ा हिस्सा उनकी क्रिकेट से होने वाली कमाई का है. विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के ग्रेड A+ के कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं. इससे इन्हें करोड़ों की कमाई होती है. जी हां, इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत उन्हें हर साल 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. हालांकि, मैच फीस की अगर बात करें तो गेम के फॉर्मेट के हिसाब से उन्हें मैच फीस दी जाती है. वे टेस्ट क्रिकेट से प्रति मैच के लिए 15 लाख रुपये कमाते थे. वहीं वनडे मैच के लिए उन्हें 6 लाख रुपये और T-20 मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं. 

Advertisement

Virat Kohli Networth

ब्रांड एंडोर्समेंट के साथ निवेश से कमाई 
विराट कोहली सिर्फ क्रिकेट से ही नहीं, बल्कि अन्य कई जरियों से मोटी कमाई करते हैं. उन्होंने कई कंपनियों इन्वेस्टमेंट (Virat Investment) किया हुआ है, जहां से उन्हें शानदार रिटर्न मिलता रहता है. इसके साथ ही साथ ही उनकी कमाई में एक बड़ा हिस्सा एंडोर्समेंट से भी आता है. विराट मान्यवर, एमपीएल, पेप्सी, फिलिप्स, फास्टट्रैक, बूस्ट, ऑडी, एमआरएफ, हीरो, वॉल्वोलिन, Puma जैसे ब्रांड के विज्ञापनों से मोटा पैसा कमाते हैं. जबकि इन्वेस्टमेंट की बात करें तो कोहली ने Blue Tribe, Chisel Fitness, Nueva, Galactus Funware Technology Pvt. Ltd, Sport Convo और Digit जैसी कंपनियों के शेयरों में निवेश किया हुआ है.

सोशल मीडिया (Social Media) की अगर बात करें, तो यहां पर भी विराट मोस्ट पॉपुलर एथलीट्स में शामिल हैं. इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के 260 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो उन्हें Most Loved स्पोर्ट्सपर्सन बनाते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली अपनी एक इंस्टग्राम पोस्ट के लिए करीब 5 से 8 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

Virat Kohli Networth

लग्जरी लाइफस्टाइल और महंगी कारें
Virat Kohli की कमाई के मुताबिक ही उनकी लाइफस्टाइल भी बेहद लग्जरी है. इसका अंदाजा इनके कार कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है. कोहली के कार कलेक्शन (Virat Kohli Car Collection) में एक से एक शानदार और महंगी कारें मौजूद हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके कलेक्शन में Audi Q7 (70 से 80 लाख रुपये), Audi RS5 (करीब 1.1 करोड़ रुपये), Audi R8 LMX (करीब 2.97 करोड़ रुपये), Audi A8L W12 Quattro (करीब 1.98 करोड़ रुपये), Land Rover Vogue (करीब 2.26 करोड़ रुपये) हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट के पास करोडों की कीमत की दो Bentley कारें भी हैं.

Advertisement

मुंबई से लंदन तक आलीशान घर
विराट कोहली की प्रॉपर्टीज में उनके मुंबई से लंदर तक स्थित घरों का जिक्र करना भी जरूरी है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास मुंबई के जुहू में फ्लैट है, वर्ली में कोहली का आलीशान अपार्टमेंट है. इसके अलावा अलीबाग में उनका हॉलिडे होम है और ये एक शानदार 4BHK विला है. यही नहीं गुरुग्राम में भी विराट के पास डीएलएफ फेज 1 में 10,000 वर्ग फीट में फैला घर है. रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि उनके पास ब्रिटेन के लंदन में भी प्रॉपर्टी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement