scorecardresearch
 

Tesla की कहानी... नहीं है पुरानी! पहले Elon Musk नहीं थे मालिक, जानिए कब और कैसे हुई थी शुरुआत?

Tesla Success Story: भारत में दुनिया के सबसे अमीर इंसान Elon Musk की इलेक्ट्रिक कार Tesla की एंट्री हो गई है, लेकिन आपको बता दें कि टेस्ला की शुरुआत एलन मस्क ने नहीं की थी, बल्कि दो अमेरिकी इंजीनियरों ने इसकी नींव रखी थी.

Advertisement
X
मुंबई में खुला एलन मस्क की टेस्ला का पहला शोरूम (Photo-AI)
मुंबई में खुला एलन मस्क की टेस्ला का पहला शोरूम (Photo-AI)

Tesla Entry In India: मंगलवार 15 जुलाई 2025 को भारतीय ऑटो इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा दिन है, क्योंकि दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की भारत में एंट्री हो गई है. इसका पहला शोरूम मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्ट यानी BKC में ओपन हुआ है और कंपनी की कारों की बुकिंग भी शुरू होने जा रही है. मस्क की ये कंपनी मार्केट वैल्यू के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में शामिल है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है. आइए जानते हैं कि कैसे और कब हुई टेस्ला की शुरुआत और कितना है इसका रेवेन्यू व वर्कफोर्स? 

1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा मार्केट वैल्यू
भारत में टेस्ला की एंट्री को लेकर लगातार पेंच फंसा हुआ था और कई बार बात पक्की होने के बाद भी कोई न कोई रोड़ा इसमें अटक ही जाता था, लेकिन अब आखिरकार Tesla भारत आ गई है. एक ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा मार्केट कैप वाली इस इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी की अमेरिकी ऑटो इंडस्ट्री में बड़ी हिस्सेदारी है. Electric Car मैन्युफैक्चरर टेस्ला का 2024 में टेस्ला रेवेन्यू 97.7 अरब डॉलर रहा था. फोर्ब्स (Forbes) के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (World's Richest Elon Musk) की इस कंपनी का US Electric Vehicle (EV) मार्केट में 2023 तक 55 फीसदी मार्केट शेयर था. हालांकि, इसमें बीते साल गिरावट दर्ज की गई. 

भारत में एंट्री की खबर से उछला Tesla Share
न केवल मार्केट कैपिटल के हिसाब से, बल्कि वर्कफोर्स के हिसाब से भी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला टॉप लिस्ट में शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्च 2025 तक कंपनी में ग्लोबली 1,25,665 कर्मचारी काम कर रहे थे. ये टेस्ला फैक्ट्रियों, ऑफिसेज और अन्य लोकेशंस पर काम कर रहे हैं. कंपनी के शेयर की बात करें, तो भारत में एंट्री की खबर से पहले ही बीते कारोबारी दिन Tesla Share 1.08 फीसदी की उछाल के साथ 316.90 डॉलर पर क्लोज हुआ था. पिछले पांच कारोबारी दिनों में एलन मस्क का ये शेयर करीब 7 फीसदी चढ़ा है. 

Advertisement

टेस्ला कार (Photo-Tesla)

मस्क ने नहीं की थी टेस्ला की शुरुआत
अगर टेस्ला की हिस्ट्री पर नजर डालें, तो बड़ी बात ये सामने आती है कि Tesla के मालिक भले ही आज एलन मस्क हैं, लेकिन उन्होंने इसकी शुरुआत नहीं की थी. बल्कि कंपनी में उनकी एंट्री एक निवेशक के तौर पर हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 जुलाई 2003 को मार्टिन एबरहार्ड और मार्क टारपेनिंग नामक दो इंजीनियरों ने इसे टेस्ला मोटर्स (Tesla Motors) के नाम से शुरू किया था और इसका नाम वैज्ञानिक निकोला टेस्ला के नाम पर रखा था, जिन्होंने अल्टरनेटिंग करंट (AC) की खोज की थी.

कंपनी के शुरू होने के बाद साल 2004 में एलन मस्क में बड़े निवेशक के तौर पर Tesla को जॉइन किया और  इसके बाद कंपनी के पहले फंडिंग राउंड का नेतृत्व भी उन्होंने ही किया. फिर देखते ही देखते मस्क का कद बढ़ता चला गया और वे कंपनी के CEO बन गए और टेस्ला की ग्रोथ और प्रोडक्शन बढ़ाने में बड़ा रोल निभाया.

टेस्ला का फोकस हाई स्पील इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार पर था और साल 2008 में उसने अपनी पहली EV Roadster लॉन्च की थी. इसे सफलता मिली, तो फिर कंपनी का कारोबार बढ़ता चला गया. 2010 में टेस्ला ने कैलिफोर्निया में टोयोटा संयंत्र का अधिग्रहण किया और दूसरे Tesla Models बनाने की शुरुआत कर दी. जिस Tesla Model Y के जरिए टेस्ला भारत में एंट्री ले रही है, उसे साल 2020 में शुरू किया गया था. 

Advertisement

एलन मस्क (Photo-AP)

जब टेस्ला पर आया था आर्थिक संकट
एलन मस्क की एंट्री के बावजूद Tesla साल 2008 में बड़े आर्थिक संकट में फंसी थी और लगभग दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गई थी. ऐसे समय में भी मस्क की स्ट्रेटजी काम आई और उन्होंने इसे फाइनेंशियल क्राइसिस (Tesla Financial Crisis) से निकालने के लिए जरूरी फंडिंग राउंड का नेतृत्व किया और संकट से उबार लिया. रिपोर्ट्स की मानें, तो उस समय Elon Musk ने टेस्ला को बचाने के लिए अपनी निजी संपत्ति में से भी बड़ी रकम लगाई थी. 

362 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं मस्क
लंबे समय से Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर इंसान की कुर्सी पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ (Elon Musk Networth) 362 अरब डॉलर है. उनकी कुल संपत्ति में इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला का अहम रोल है. हालांकि, बीते कुछ समय में Tesla को  डीलरशिप विवाद, राजनीतिक हस्तक्षेप और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ जुबानी जंग को लेकर तगड़ा नुकसान भी उठाना पड़ा.

इसका असर इस हिसाब से समझा जा सकता है कि मस्क की नेटवर्थ दिसंबर 2024-जनवरी 2025 के बीच 400 अरब डॉलर के पार निकल गई थी, लेकिन 70 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है, क्योंकि Tesla Stock बीते छह महीनों में 26 फीसदी के आस-पास टूट चुका है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement