scorecardresearch
 

नए वित्त वर्ष के पहले दिन जोश में शेयर बाजार... Sensex ने लगाई 500 अंक की छलांग, Nifty बना रॉकेट

Share Market Rise On First Day Of FY25: नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन बीएसई सेंसेक्स 441.65 अंक या 0.60 फीसदी की तेजी लेकर 74,093 के लेवल पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में ये 552.03 अंक उछल गया.

Advertisement
X
बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी
बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी

आज 1 अप्रैल 2024 से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो गई है और पहले ही दिन शेयर बाजार (Stock Market) भी पूरे जोश के साथ स्वागत करता हुआ नजर आ रहा है. मार्केट ओपन होने के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 500 अंक से ज्यादा उछल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी रॉकेट की रफ्तार से भागता हुआ दिखाई दे रहा है. 

400 अंक की तेजी के साथ हुआ ओपन

शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत अप्रैल के पहले दिन जोरदार तेजी के साथ हुई. सुबह 9.15 बजे पर बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 441.65 अंक या 0.60 फीसदी की तेजी लेकर 74,093 के लेवल पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में ये 552.03 अंक की उछाल के साथ 74,203.38 के लेवल पर पहुंचकर ट्रेड कर रहा था. इससे पहले बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन ये 73,651.35 के स्तर पर क्लोज हुआ था. 

Sensex की तरह ही एनएसई निफ्टी में भी शुरुआत के साथ ही तूफानी तेजी देखने को मिली. Nifty 152.50 अंक या 0.68 फीसदी की उछाल के साथ 22,479.40 पर ओपन हुआ और महज कुछ ही मिनटों के कारोबार में ये 184.30 अंक की तेजी लेकर 22,511.20 पर ट्रेड कर रहा था. पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन ये 22,326.90 के लेवल पर क्लोज हुआ था. 

Advertisement

इन शेयरों ने पकड़ी तूफानी रफ्तार

Stock Market ओपन होने के साथ लगभग 2,044 शेयरों ने बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की, तो वहीं 448 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार करते हुए नजर आए. Nifty पर हिंडाल्को (Hindalco), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), इंफोसिस (Infosys), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) प्रमुख लाभ में रहे, जबकि इंडसइंड बैंक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस घाटे में रहे.

HDFC से IDFC तक बैंकिंग शेयरों में तेजी
सोमवार को शेयर बाजार में तेजी के बीच बैंकिंग स्टॉक्स पूरे जोश में दिखाई दे रहे है और इनमें औसतन 1 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. BSE पर AU Bank का शेयर 1.97 फीसदी, HDFC Bank Share 1.28 फीसदी, Kotak Bank Share 1.19 फीसदी, IDFC First Bank Share 1.07 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे. 

टेक कंपनियों के शेयरों में भी तेजी जारी है. एक ओर जहां इंफोसिस का शेयर (Infosys Share) 1.02 फीसदी उछलकर 1,513.35 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा टीसीएस का शेयर (TCS Share) 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 3,902.10 रुपये पर और विप्रो लिमिटेड का शेयर (Wipro Ltd Share) 0.74 फीसदी चढ़कर 483.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement