scorecardresearch
 

Stock Market: भारत-पाकिस्तान में सीजफायर... कैसा रहेगा बाजार का मूड? विदेश से मिले ये संकेत

India-Pakistan के बीच सीजफायर का असर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन तमाम एशियाई शेयर बाजारों पर देखने को मिल रहा है और भारतीय बाजार के लिए भी पॉजिटिव संकेत मिले हैं. Gift Nifty 500 अंक उछलकर कारोबार कर रहा है.

Advertisement
X
एशियाई बाजारों में तेजी के बीच ग्रीन जोन में खुल सकते हैं सेंसेक्स-निफ्टी
एशियाई बाजारों में तेजी के बीच ग्रीन जोन में खुल सकते हैं सेंसेक्स-निफ्टी

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने और सीजफायर (India-Pakistan Ceasefire) के बाद आज निवेशकों की नजर शेयर बाजार (Stock Market India) पर है और विदेशों से भी सेंसेक्स-निफ्टी के लिए पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. ऐसे में दोनों भारतीय इंडेक्स ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं. एक ओर जहां गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 500 अंकों के आस-पास चढ़कर कारोबार करता नजर आया, तो वहीं तमाम एशियाई बाजारों (Asia's Stock Markets) में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. बता दें कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को Indo-PAK Tension के बीच बाजार ने बड़ी गिरावट देखी थी. 

पहलगाम के बाद चरम पर तनाव, अब सीजफायर
बीते 22 अप्रैल को श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन चरम पर पहुंच गई थी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेनाओं की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान और POK में भारी तबाही मचाई थी, जिसमें 9 आतंकी ठिकाने तबाह हो गए थे.

इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने सीमा पर गोलीबारी की और ड्रोन व मिसाइल अटैक किया, जिसपर भी भारत की ओर से करारा प्रहार करते हुए उसे घुटनों पर ला दिया. इस बढ़े तनाव के बीच जहां पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट हर रोज क्रैश (Pakistan Stock Market Crash) होता नजर आया, तो वहीं भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी दो दिन लगातार गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि, अब India-Pakistan के बीच सीजफायर हो चुका है और इसका असर एशियाई बाजार पर साफ दिखा है.  

Advertisement

शुक्रवार को कैसा रहा था भारतीय बाजार? 
बीते सप्ताह के आखिरी दो कारोबारी दिनों में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी और शुक्रवार को तो BSE Sensex ने अपने पिछले बंद 80,334.81 की तुलना में फिसलते हुए 78,968 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की थी और दिनभर रेड जोन में ट्रेड करता रहा. हालांकि मार्केट क्लोज होते-होते इसकी गिरावट कुछ कम हुई, फिर भी ये इंडेक्स अंत में 880.34 अंक या 1.10 फीसदी फिसलकर 79,454.47 के स्तर पर बंद हुआ. 

सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty ने भी अपने पिछले बंद 24,273.80 के लेवल से फिसलकर 23,935.75 पर कारोबार शुरू किया था और इसने भी पूरे दिन लाल निशान पर ही कारोबार किया. शेयर मार्केट में ट्रेडिंग बंद होने यानी मार्केट क्लोज होने पर निफ्टी 265.80 अंक या 1.10% की गिरावट के साथ 24,008 पर बंद हुआ. 

आज कैसा रह सकता है बाजार का मूड? 
अब Indo-Pak Ceasefire के बाद बाजार के मूड की बात करें, तो ग्लोबल मार्केट की चाल का असर भारतीय शेयर मार्केट पर देखने को मिल सकता है औऱ विदेशों से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. जहां आखिरी कारोबारी दिन अमेरिकी स्टॉक मार्केट (US Stock Market) मिले-जुले स्तर पर बंद हुए. तो वहीं सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को ज्यादातार एशियाई बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. Gift Nifty तो शुरुआती कारोबार में ही 500 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाते हुए 24,610 के लेवल पर जा पहुंचा. 

Advertisement

अन्य Asian Markets की बात करें, तो जापान का निक्केई (Japan Nikkei) ग्रीन जोन में 37,519.80 पर ट्रेड कर रहा था, तो वहीं हांगकांग का Hang Seng Index 1.10 फीसदी के आस-पास उछलकर 23,087 पर ट्रेड करता हुआ नजर आया. इसके अलावा साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्स (KOSPI Index) भी ग्रीन जोन में बना हुआ है. 

रूस-यूक्रेन वार्ता से लेकर तिमाही नतीजों का असर
भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) पर सिर्फ भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर ही नहीं, बल्कि और भी चीजों का असर देखने को मिल सकता है. इसमें दूसरा Russia-Ukraine War से जुड़ा हुआ है, जिसमें अपडेट ये है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और रूस प्रेसिडेंट पुतिन मुलाकात को तैयार है. इसके अलावा चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड टैरिफ को लेकर जेनेवा में बातचीत सकारात्मक रहने की बात सामने आ रही है. ये मुद्दे भी शेयर बाजार पर असर डाल सकते हैं. इसके साथ ही सोमवार को कई भारतीय कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं, इनमें Tata Steel से लेकर Ather Energy और PVR INOX तक शामिल हैं, इनका प्रभाव भी देखने को मिल सकता है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement