scorecardresearch
 

अचानक सेंसेक्स 600 टूटा, कैपिटल गेन टैक्स के झटके से उबर नहीं पा रहा बाजार, ये 10 स्टॉक्स बिखरे

Stock Market After Budget : बजट पेश किया जा चुका है और Budget Day पर शेयर मार्केट में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली थी और आज भी मार्केट के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी की चाल बदली-बदली नजर आ रही है.

Advertisement
X
सेंसेक्स और निफ्टी आज भी लाल निशान पर ओपन हुए
सेंसेक्स और निफ्टी आज भी लाल निशान पर ओपन हुए

Budget के बाद बुधवार को शेयर बाजार ने धीमी शुरुआत की. सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा फिसल गया, तो वहीं निफ्टी ने 30 अंक से ज्यादा फिसलकर कारोबार शुरू किया था. इससे पहले मंगलवार को मोदी 3.0 का बजट संसद में पेश किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने कार्यकाल का लगातार सातवां बजट पेश करते हुए कई ऐलान किए और इनका सीधा असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिला था.

- बुधवार को भी बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है. दोपहर साढ़े 12 बजे सेंसेक्स 650 से ज्यादा अंक टूट गया,  Sensex फिसलकर 79,750 अंक तक पहुंच गया, जबकि निफ्टी 170 अंक टूटकर 24300 के करीब पहुंच गया.  

दरअसल, कैपिटल गेन्स टैक्स में इजाफे के फैसले से बाजार का मूड बिगड़ा हुआ है, बजट के दिन बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. बीएसई का सेंसेक्स 1200 अंक, तो एनएसई का निफ्टी 500 अंक तक फिसला था. हालांकि, कारोबार खत्म होते-होते दोनों में तेज रिकवरी भी हुई थी. 

कभी रेड, तो कभी ग्रीन जोन में सेंसेक्स

कल Share Market में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली थी और आज भी बाजार निवेशकों के साथ आंख-मिचौली करता दिख रहा है. बुधवार को शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स लाल निशान पर ओपन हुए हैं. BSE Sensex ने अपने पिछले बंद 80429.04 के मुकाबले मामूली गिरावट लेते हुए 80,343.28 के लेवल पर ओपन हुआ. वहीं NSE Nifty अपने पिछले बंद 24,479 की तुलना में मामूली गिरकर 24,444 के लेवल पर खुला. हालांकि, बुधवार को भी सेंसेक्स-निफ्टी की चाल बदली-बदली नजर आ रही है. कुछ ही मिनट में ये ग्रीन जोन में, तो अगले ही पल फिर ले लाल निशान पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

मार्केट पर कैपिटल गेन्स टैक्स में इजाफे का असर कम होता नजर नहीं आ रहा है, सुबह 10.48 बजे तक सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 80,250 के लेवल पर कारोबार कर रहा था, तो वहीं निफ्टी 45 अंक टूटकर 24,435 पर ट्रेड कर रहा था. 

Sensex कल 1200 अंक तक टूटा था 

बजट वाले दिन मंगलवार को शेयर बाजार में खासी उथल पुथल देखने को मिली थी. Budget पेश होने से पहले मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स को गिरावट के साथ ओपन हुआ था. Sensex ने करीब 200 अंक टूटकर 80,408.90 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की थी और वित्त मंत्री ने संसद में अपने बजट भाषण (Nirmala Sitharaman Budget Speech) की शुरुआत की, तो शुरुआती गिरावट तेजी में तब्दील नजर आई, लेकिन ये ज्यादा देर तक कायम नहीं रही. एक समय ऐसा आया जब वित्त मंत्री ने टैक्स को लेकर बोलना स्टार्ट किया और कैपिटल गेन्स टैक्स में इजाफे का ऐलान किया, तो बाजार भरभराकर टूट गया. 

दरअसल, सरकार ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स को बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया है, जबकि शॉर्ट टर्म में कुछ एसेट्स पर इस टैक्स को 20 फीसदी किया गया है. इस ऐलान के तुरंत बाद शेयर बाजार ने रुख बदला और Sensex देखते ही देखते 1200 अंक तक टूटकर 79,224.32 के स्तर पर आ गया था. सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (Nifty-50) भी कैपिटल गेन्स टैक्स को लेकर किए गए ऐलान के बाद अचानक से 500 अंक तक फिसल गया था. 

Advertisement

कारोबार के अंत में तेज रिकवरी

हालांकि, बजट भाषण खत्म होने के बाद शेयर बाजार में तेज रिकवरी भी देखने को मिली. 1200 अंक फिसलने के बाद BSE Sensex अंत में महज 73.04 अंक की मामूली गिरावट के साथ 80,429.04 के स्तर पर क्लोज हुआ. वहीं NSE Nifty ने भी गिरावट से उबरते हुए अंत में 30.20 अंक फिसलकर 24,479.05 के स्तर पर कारोबार खत्म किया. 

इन शेयरों में बड़ी गिरावट 
शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट के बीच जो 10 शेयर सबसे ज्यादा टूटे हैं. उनमें लार्जकैप कंपनियों में शामिल Angel One 2%, BluStar 1.5%, IndusTower 3%, Bandhan Bank 2%, Dabur India 3.3%, Godrej Consumer 3.3% फिसला, तो वहीं मिडकैप कंपनियों में शामिल TorentPharma 3.17%, MPHasis Share 2.62% गिरा. वहीं स्मालकैप कंपनियों की बात करें तो  VSTIND Share 7.11% और PhoniX India Share 4.20% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement