बुधवार 28 जून 2023 भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए ऐतिहासिक दिन साबित हुआ है. बीएसई के सेंसेक्स (BSE Sensex), एनएसई के निफ्टी-50 (NSE Nifty) और बैंक निफ्टी (Bank Nifty) तीनों ने अपने ऑल टाइम हाई लेवल को छुआ. बाजार में शुरुआत के साथ ही जोरदार तेजी देखने को मिली. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा उछलकर 64,050 के लेवल पर पहुंच गया. इस तेजी से एक ही दिन में निवेशकों की संपत्ति में 2.09 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.
निफ्टी-50 ने भी 300 अंक से ज्यादा की छलांग लगाई और पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 19,000 के पार पहुंच गया. इसके अलावा बैंक निफ्टी ने भी नए उच्च स्तर 44,508 के लेवल को छुआ. स्टॉक मार्केट में आई ये तेजी निवेशकों को मालामाल करने वाली साबित हुई है.
रॉकेट की तरह भागे Sensex-Nifty
शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार शुरू होने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी का सिलसिला शुरू हो गया था, जो कारोबार के अंत कर जारी रहा. प्री-ओपन में ही निफ्टी ने 18,900 के ऊपर खुलते हुए कारोबार स्टार्ट किया था. इससे पहले Nifty का ऑल टाइम हाई 18,887.60 अंक था. इस रिकॉर्ड को शुरुआती 60 अंकों की तेजी के साथ पहले ही तोड़ दिया था, लेकिन जैसे-जैसे दिन का कारोबार आगे बढ़ा, निफ्टी में बढ़त भी तेज होती गई.
दोपहर 2 बजे तक निफ्टी 312 अंक उछलकर 19,011 पर पहुंच गया था, जो इसका ऑल टाइम हाई लेवल है. हालांकि, आखिरी घंटे के कारोबार के दौरान इसमें कुछ गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 280.90 अंक या 1.50% की तेजी लेते हुए 18,972.10 पर बंद हुआ.
Nifty की तरह ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex भी बुधवार को 63701.78 के नए ऑल टाइम हाई पर ओपन हुआ था. इसके बाद इसने जो रफ्तार पकड़ी वो आखिर तक देखने को मिली. दोपहर 2 बजे तक ये 1000 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 64,050 के लेवल तक पहुंच गया था. ये सेंसेक्स का अब तक ऑल टाइम हाई है. हालांकि, कारोबार के अंत में सेंसेक्स में भी मामूली गिरावट देखने को मिली, फिर भी ये 945.42 अंक या 1.50% की बढ़त के साथ 63,915.42 पर क्लोज हुआ.
सेंसेक्स के 24 स्टॉक हरे निशान पर बंद
गौरतलब है कि अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में तेजी के साथ ही फॉरेन इन्वेस्टर्स के निवेश बढ़ाने के चलते बाजार ने शुरुआत के साथ ही तेजी पकड़ ली थी. कारोबार खत्म होने पर बीएसई के 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स में 24 शेयर हरे निशान पर बंद हुए, जबकि छह शेयरों में गिरावट देखने को मिली. तेजी लेकर बंद हुए शेयरों की बात करें तो इसमें Tata Motors (2.38%), Sunpharma (2.07%), NTPC (1.80%), Titan (1.64%) समेत अन्य स्टॉक शामिल रहे. वहीं HCLTECH, Wipro, Kotak Bank, BajajFinsv, M&M और TECHM के स्टॉक लाल निशान पर बंद हुए.
शेयर बाजार में निवेशकों की बल्ले-बल्ले
बुधवार को Stock Market में आई तूफानी तेजी के चलते निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई. इससे पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को बाजार में तेजी देखने को मिली थी. आज मार्केट में तेजी के बाद कारोबार के अंत में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 2.94 लाख करोड़ हो गया. जबकि बीते 26 जून को 2.90 लाख करोड़ रुपये था. इस हिसाब से देखें तो दो दिन में शेयर बाजार इन्वेस्टर्स की संपत्ति में करीब 4 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)