scorecardresearch
 

Stock Market Crash: फिर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1000 अंक गिरा, ₹4 लाख करोड़ झटके में डूबे

Stock Market Crash: शेयर बाजार में बीते कुछ दिनों में जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इस बीच गुरुवार को ये खुलने के साथ ही क्रैश हो गया. सेंसेक्स कारोबार के दौरान 1000 अंक तक फिसल गया, तो निफ्टी ने 300 अंकों का गोता लगा दिया.

Advertisement
X
शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट से निवेशकों को तगड़ा झटका
शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट से निवेशकों को तगड़ा झटका

शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को बड़ी गिरावट आई. सेंसेक्स-निफ्टी ने लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की और देखते ही देखते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 1000 अंक टूट गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) ने 300 अंकों का गोता लगा दिया. बाजार में आए इस भूचाल के में महज दो घंटे के भीतर ही निवेशकों की लगभग 4 लाख करोड़ रुपये की रकम स्वाहा हो गई. इस दौरान देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) समेत TATA, Adani तक के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली. 

निवेशकों ने झटके में गवां दिए 4 लाख करोड़ 
सबसे पहले बात करते हैं गुरुवार को शेयर बाजार में आए भूचाल में हुए निवेशकों के नुकसान के बारे में, तो खबर लिखे जाने तक बाजार में 1518 शेयर तेजी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे, तो वहीं 2249 शेयर गिरावट के साथ रेड जोन में कारोबार कर रहे थे. इस बीच 187 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा. इस सबसे बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप (BSE Market Cap) गिरकर 4,36,90,912.92 करोड़ रुपये के आस-पास आ गया. इससे पहले बीते कारोबारी दिन करोबारी दिन ये 4,41,18,928.80 करोड़ रुपये पर पहुंचा था. इस हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो निवेशकों की 4 लाख करोड़ रुपये की रकम झटके में साफ हो गई. 

सेंसेक्स 900, तो निफ्टी 300 अंक फिसला
अब शेयर बाजार की बात करते हैं, तो सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई. बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने पिछले बंद 81,596.63 की तुलना में फिसलकर 81,323.05 पर ओपन हुआ और खबर लिखे जाने तक 998 अंकों के आस-पास टूटकर 80,591.68 के लेवल पर कारोबार करता दिखाई दिया. सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) भी अपने पिछले बंद 24,813.45 की तुलना में टूटकर 24,733.95 पर खुला और फिर करीब 300 अंक फिसलकर 24,509 पर ट्रेड करता नजर आया.  

Advertisement

रिलायंस से लेकर टाटा तक के शेयर टूटे 
शेयर बाजार में आई इस गिरावट के बीच दिग्गज कंपनियों के शेयर भरभराकर टूट गए और कारोबार आगे बढ़ने के साथ ही ये और भी फिसलते चले गए. इस लिस्ट में लार्जकैप कंपनियों में शामिल M&M Share (3%), PowerGrid Share (2.60%), Tech Mahindra Share (2.20%), ITC Stock (2.10%) और Reliance Share (2%) तक फिसल गया. सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों के स्टॉक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे, गिरावट वाले शेयरों में HDFC Bank, Sunpharma, Adani Ports, Nestle India और TCS जैसे शेयर भी शामिल रहे. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement