scorecardresearch
 

Stock Market Crash: अमेरिका ने हिला दिया भारतीय बाजार.... टूट गए ये दिग्‍गज शेयर, 4.56 लाख करोड़ स्‍वाहा!

गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी, जिसका असर आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर मार्केट में भी देखने को मिला. Sensex 885.60 अंक या 1.08% गिरकर 80,981.95 अंक पर बंद हुआ. Nifty50 की बात करें तो यह 293.20 अंक टूटकर 24,717.70 लेवल पर बंद हुआ.

Advertisement
X
Stock Market Crash
Stock Market Crash

अमेरिका में आई मंदी की आशंका के बीच भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. कई दिग्‍गज शेयर 5 फीसदी तक टूट चुके हैं. मारुति सुजुकी के शेयरों की वैल्‍यू 12,000 रुपये से ज्‍यादा की है, इसमें 5 फीसदी की गिरावट आई है और यह BSE सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से सबसे ज्‍यादा टूटा है.

गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी, जिसका असर आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर मार्केट में भी देखने को मिला. Sensex 885.60 अंक या 1.08% गिरकर 80,981.95 अंक पर बंद हुआ. Nifty50 की बात करें तो यह 293.20 अंक टूटकर 24,717.70 लेवल पर बंद हुआ. जबकि इसके दिन का निचला स्‍तर 24,686.85 लेवल था. 

बता दें सेंसेक्‍स 631 अंक टूटकर 81235 लेवल पर खुला था, जबकि निफ्टी 50 (Nifty50) 227 अंक गिरकर 24,783 पर ओपन हुआ. गुरुवार को सेंसेक्‍स 81,867.55 पर क्‍लोज हुआ था, जबकि निफ्टी 25000 अंक के ऊपर बंद हुआ था. 

निवेशकों को 4.56 लाख करोड़ का नुकसान 
सेंसेक्‍स में भारी गिरावट से बीएसई का मार्केट कैप शुक्रवार को 4.56 लाख करोड़ रुपये घटकर 457.06 लाख करोड़ हो गया. ऐसे में कहा जा सकता है कि शुक्रवार को बीएसई के तहत निवेशकों का वैल्‍यूवेशन 4.56 लाख करोड़ रुपये घट गया. 

Advertisement

अमेरिका में ऐसा क्‍या हुआ, जिससे गिरा बाजार 
दरअसल, अमेरिका में मैन्‍यूफैक्‍चरिंग पीएमआई डाटा में बड़ी कमी आई है, जो संकेत दे रहा है अमेरिका में मंदी आ सकती है. साथ ही बेरोजगारों की संख्‍या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी भी हुई है, जिसका असर सीधे अमेरिकी बाजार पर पड़ा है. वहीं IT सेक्‍टर में छंटनी के ऐलान से भी संकट और गहरा गया है, जिससे ग्‍लोबल आईटी सेक्‍टर भी भारी दबाव में है. 

इन दिग्‍गज शेयरों में आई तगड़ी गिरावट 
BSE सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से सबसे ज्‍यादा गिरावट Maruti Suzuki के शेयरों में आया है. यह शुक्रवार को 4.63 प्रतिशत टूटकर 12730.95 रुपये पर बंद हुआ. Tata Motors Share आज 4.17 प्रतिशत गिरकर 1096.90 रुपये पर बंद हुआ. JSW Steel करीब 4 प्रतिशत और Tata Steel के शेयर 3 प्रतिशत गिरकर बंद हुए. इसके बाद एलएंडटी के शेयरों में 3 प्रतिशत की कमी आई है. कुल 30 शेयरों में से 25 शेयरों में गिरावट आई और बाकी पांच शेयर मामूली उछाल पर रहे. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement