scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: आज भी महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें आज क्या है 22 कैरेट गोल्ड का रेट

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 73302 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (गुरुवार) सुबह महंगा होकर 73333 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगी हुई है.

Advertisement
X
Gold-Silver Price
Gold-Silver Price

Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 18 अप्रैल 2024 की सुबह सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है. सोना अब 73 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 83 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 73333 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 83450 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 73302 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (गुरुवार) सुबह महंगा होकर 73333 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगी हुई है. बता दें कि बुधवार को सरकारी छुट्टी के चलते कीमतें में कोई बदलाव नहीं हुआ था.

आज 22 कैरेट गोल्ड के रेट
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 73039 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 67173 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 55000 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 42900 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये बदला?

  शुद्धता मंगलवार शाम के रेट गुरुवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     73302 73333 31 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      73008 73039 31 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      67145 67173 28 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      54977 55000 23 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      42882 42900 18 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 585      83213 83450 237 रुपये महंगी

मिस्ड कॉल से चेक करें सोने चांदी के दाम

Advertisement

गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं.

Gold-Silver Price

अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement