Share Market Open: शेयर बाजारों की शुरुआत गुरुवार को बढ़त के रुख के साथ हुई. बुधवार को चढ़कर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत ‘फ्लैट’ रही लेकिन कारोबार में तेजी बनी हुई है. बीते सप्ताह शेयर बाजारों ने गहरा गोता लगाया था और शुक्रवार का दिन ‘ब्लैक फ्राइडे’ रहा था.
सेंसेक्स 58,000 अंक के करीब
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स करीब 150 अंक चढ़कर खुला. जल्द ही कारोबार में रफ्तार देखी गई. सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर इसमें 303.53 अंक की तेजी रही और ये 57,988.32 अंक पर पहुंच गया. वहीं सुबह के कारोबार में इसने 58,0077.34 अंक के उच्च स्तर को छुआ जबकि निचले स्तर पर ये 57,680.41 अंक तक गया. बुधवार को ये 57,684.79 अंक पर बंद हुआ था.
निफ्टी में भी मामूली बढ़त
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी की शुरुआत भी सामान्य रही. लेकिन कारोबार में तेजी का रुख बना हुआ है. ये 17,183.20 अंक पर खुला और 9 बजकर 40 मिनट पर इसमें 94.15 अंक की तेजी देखी गई. अभी निफ्टी 17,261.05 अंक पर कारोबार कर रहा है. बुधवार को निफ्टी चढ़कर 17,000 अंक के पार बंद हुआ था जबकि मंगलवार को ये 70 अंक टूटकर 17,000 अंक के नीचे 16,983 अंक पर बंद हुआ था.
इनसे मिली शेयर मार्केट को ‘ऊर्जा’
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों को ही नई ऊर्जा, एनर्जी सेक्टर की कंपनियों से मिली. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पर ही पॉवरग्रिड के शेयर में सबसे अधिक क्रमश: 3.09% और 3.45% की तेजी दर्ज की गई. जबकि निफ्टी पर भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल के शेयर बढ़त का रुख लिए रहे. Omicron के खतरे की वजह से भले अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें नीचे बनी हुई हैं, लेकिन गुरुवार को ब्रेंट क्रूड, डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में मामूली तेजी देखी गई है.
निवेशकों का मिला-जुला रुख
वैश्विक संकेतों का भी घरेलू शेयर बाजारों पर असर दिख रहा है. Omicron के खतरे को देखते हुए निवेशक सावधानी के साथ निवेश कर रहे हैं. हालांकि जीडीपी डेटा और भारत सरकार की Omicron खतरे को लेकर सजगता देखते हुए बाजार की धारणा मजबूत बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: