Share Market Open: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में तेजी का रुख कायम दिखा. बीएसई सेंसेक्स 101.27 अंक और एनएसई निफ्टी 51.35 अंक चढ़कर खुला. बीते सप्ताह शुक्रवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे. हालांकि दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर निवेशकों में भी डर का माहौल है इसका असर शेयर बाजार पर साफ दिख रहा है.
सेंसेक्स में 700 अंक की तेजी
शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के रुख के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 101.27 अंक की बढ़त के साथ खुला. जल्द ही कारोबार में रफ्तार देखी गई. सुबह साढ़े 10 बजे सेंसेक्स में 815.43 अंक चढ़कर फिर से 58,000 अंक के पार चला गया. इस समय सेंसेक्स पर 58,076.01 अंक पर कारोबार हो रहा है. सोमवार को सेंसेक्स 57,260.58 अंक पर बंद हुआ था.
निफ्टी में बढ़त का रुख
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी बढ़त के रुख के साथ खुला. मार्केट की शुरुआत 51.35 अंक चढ़कर हुई और जल्द ही करीब साढ़े 10 बजे 211.75 अंक चढ़ गया. इस वक्त पर निफ्टी में 17,265.70 अंक पर कारोबार हो रहा है. सोमवार को निफ्टी 17,053.95 अंक पर बंद हुआ था.
Go Fashion का शेयर प्रीमियम पर लिस्ट
शेयर बाजार में लौटी इस बहार का असर Go Fashion के शेयर पर दिखा. आईपीओ के बाद मंगलवार को कंपनी का शेयर इसके इश्यू प्राइस से 90% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. Go Fashion IPO में शेयर का प्राइस 690 रुपये था, जबकि इसका लिस्टिंग प्राइस 1,316 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया.
निवेशकों का समझदारी भरा निवेश
दुनियाभर में फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट Omicron के प्रकोप को लेकर निवेशक सशंकित हैं और इसलिए सावधानी के रुख के साथ शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं. इस दौरान सोने जैसे सुरक्षित विकल्प में निवेशकों का रूझान बढ़ा है. हालांकि Omicron के बारे में विशेषज्ञों की राय है कि ये इसका खतरा बहुत ज्यादा नहीं है. इसलिए
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) बहुत सावधानी और समझदारी से निवेश कर रहे हैं.
इन कंपनियों के ठाठ
शेयर बाजार में तेजी के रुख से कई कंपनियों के शेयर ठाठ में दिखे. सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़ीह कंपनियों के शेयर में तेजी रही. बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक जैसे शेयर ग्रीन जोन में रहे. पहले डॉक्टर रेड्डीज का शेयर कमजारे हालत में रहा लेकिन बाद में इसमें भी सुधार देखा गया और ये ग्रीन जोन में आ गया. इसी तरह निफ्टी की 50 कंपनियों में 48 ग्रीन में जोन में रही. सिर्फ डॉक्टर रेड्डीज और डिविस लैब के शेयर रेड जोन में रहे. ग्रीन जोन में बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के अलावा टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा जैसी कंपनियों के शेयर ने पकड़ बनाए रखी.
ये भी पढ़ें: