भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते का पहला दिन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा. सोमवार सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 457 अंकों की गिरावट के साथ 51,887.55 पर खुला. लेकिन दोपहर 1.20 बजे के आसपास बाजार हरे निशान में चला गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 230.01 अंकों की तेजी के साथ 52,574.46 पर बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सुबह 158 अंकों की गिरावट के साथ 15,525 पर खुला. कारोबार के अंत में निफ्टी 63.15 अंक की बढ़त के साथ 15,746.50 पर बंद हुआ. निफ्टी पीएसयू बैंक में 4 फीसदी की और रियल्टी शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. Auto और आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.
सरकारी बैंकों के शेयरों में तूफानी तेजी
सोमवार को दो छोटे सरकारी बैंकों के शेयरों में तूफानी तेजी दर्ज की गई. दोनों बैंकों के शेयरों में चंद मिनट के अंदर अपर सर्किट लग गए. इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर 20 फीसदी चढ़कर 23.60 रुपये पर बंद हुआ. जबकि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर भी 20 फीसद बढ़कर 24.20 रुपये पर बंद हुआ. (Photo: File)
अनिल अंबानी ग्रुप के शेयरों में हलचल
पिछले कई दिनों से सुधर रहे सेंटिमेंट की वजह से आज अनिल अंबानी समूह की कई कंपनियों में जबरदस्त तेजी देखी गई. रिलायंस कैपिटल में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगाना पड़ा और यह 27.47 रुपये पर बंद हुआ. रिलायंस पावर भी आज करीब 5 फीसदी की उछाल के साथ 17.04 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर करीब 3 फीसदी टूटकर 102.25 रुपये पर बंद हुआ.
शुक्रवार को सपाट बंद हुआ था बाजार
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी, लेकिन सुबह 9.43 के आसपास बाजार लाल निशान में पहुंच गया. इसके बाद शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव का दौर रहा. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 245 अंकों की तेजी के साथ 52,568 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 21.12 अंक की मामूली तेजी के साथ 52,344.45 पर बंद हुआ.
दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.05 अंक की मामूली गिरावट के साथ 15,683.35 पर बंद हुआ. सुबह निफ्टी 65 अंकों की तेजी के साथ 15,756.50 पर खुला था.